script

बेकाबू वाहन ने ली तीन की जान, आठ घायल

locationजालोरPublished: Jul 07, 2019 09:22:20 pm

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

jalore

sanchore accident

सांचौर(जालोर). शहर से गुजरने वाले नेशनल हाइवे 68 पर रविवार शाम को सांचौर चौराहा से पुलिस थाने की तरफ जा रहे एक बेकाबू वाहन की चपेट में आने से तीन जनों दर्दनाक मौत हो गई। जबकि वाहन में सवार चार जनों समेत आठ घायल हुए। घायलों को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही सांचौर पुलिस मौके पर पहुंची।हादसे में बेकाबू वाहन ने दो जनों को इस तरह से कुचला कि उनकी शिनाख्त करना मुश्किल हो गया। रोडवेज बस स्टैंड के पास हुए इस हादसे के दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इससे एक बार हाइवे पर जाम की स्थिति हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की मोर्चरी में रखवाया। वहीं घायलों को अस्पताल पहुंचाया। एक मृतक की शिनाख्त जालाराम (22) पुत्र मेघाराम जाति भील निवासी मोरसीम पुलिस थाना बागोड़ा व दूसरे की शिनाख्तलिखमाराम(60) पुत्र हणूताराम निवासी डूंगरी के रूप में हुई है। तीसरे मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है इस वाहन में सवार चार जने घायल हो गए।जबकि तीन जने मौके से फरार हो गए।
हादसे में आठ घायल
हादसे में बेकाबू वाहन में सवार चार जनों समेत वहां बस का इंतजार कर रहे चार अन्य भी घायल हो गए। जिन्हें कमालपुरा स्थित बी.लाल हॉस्पीटल में भर्ती करवाया गया। हादसे में सड़क किनारे खड़े सुरेशकुमार पुत्र गिरधारीजी जाति गर्ग निवासी कारोला, किशोर पुत्र सदराम बिश्नोई निवासी जाखल, रमेश पुत्र पुखराज सोनी निवासी सिवाड़ा व रामलाल पुत्र खेताराम राव निवासी आरवा घायल हुए है। वहीं इस वाहन में सवार सुरेश पुत्र भागीरथ बिश्नोई निवासी बलवाना, अशोक पुत्र किशनाराम बिश्नोई निवासी सरनाऊ, दिनेश पुत्र पुनमाराम बिश्नोई निवासी कोटड़ा, शैतान पुत्र सुखराम बिश्नोई, निवासी धनेरिया घायल हो गए।इस वाहन में सवार अन्य दो जने मौके फरार हो गए।जिनकेे बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है। हादसे में गंभीर घायल सुरेश पुत्र भागीरथ को उपचार के लिए गुजरात रेफर किया गया।

ट्रेंडिंग वीडियो