scriptTruck broke the electric pole, half the city lost electricity for 8 ho | ट्रक ने तोड़ा बिजली पोल, 8 घंटे तक आधे शहर में गुल रही बिजली | Patrika News

ट्रक ने तोड़ा बिजली पोल, 8 घंटे तक आधे शहर में गुल रही बिजली

locationजालोरPublished: Dec 02, 2022 09:25:11 am

- अल सुबह साढ़े चार बजे हुआ था हादसा

ट्रक ने तोड़ा बिजली पोल, 8 घंटे तक आधे शहर में गुल रही बिजली
ट्रक ने तोड़ा बिजली पोल, 8 घंटे तक आधे शहर में गुल रही बिजली
जालोर. शहर में ग्रेनाइट ब्लॉक्स से लदे ओवरलोड वाहन बार-बार हादसों को निमंत्रण दे रहे हैं, लेकिन इस बारे में प्रशासन कोई सख्त कार्रवाई नहीं कर रहा है। शहर के बाइपास रोड पर तो कभी रीको क्षेत्र में बार-बार ग्रेनाइट के बड़े-बड़े ब्लॉक्स वाहनों से गिरते रहते हैं। इसके बावजूद इस गंभीर मसले को लेकर कोई भी अधिकारी सख्ती नहीं बरत रहा है। गुरुवार अल सुबह करीब साढ़े चार बजे शहर के बागोड़ा रोड पर एक पेट्रोल पंप के सामने कुछ ऐसा ही हादसा हुआ। गनीमत यह रही कि हादसे के दौरान आस पास कोई नहीं था। नहीं तो जनहानि भी हो सकती थी। दरअसल, शहर के बागोड़ा रोड पर एक पेट्रोल पंप के सामने ग्रेनाइट ब्लॉक से लदा ओवरलोड ट्रक गुजर रहा था।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.