जालोर

छात्रा का फर्जी अश्लील वीडियो वायरल करने पर दो को जेल

निजी विद्यालय की छात्रा का फर्जी अश्लील वीडियो किया था वायरल, कोर्ट ने दोनों आरोपितों को 14 दिन के लिए भेजा जेल

जालोरOct 17, 2019 / 11:31 am

Khushal Singh Bati

निजी विद्यालय की छात्रा का फर्जी अश्लील वीडियो किया था वायरल, कोर्ट ने दोनों आरोपितों को 14 दिन के लिए भेजा जेल

भीनमाल. न्याययिक मजिस्ट्रेट अरूणप्रकाश आर्य ने बुधवार को सोशल मीडिया पर रंगाला के एक निजी विद्यालय की छात्रा का फर्जी अश्लील वीडियो वायरल करने के आरोप में न्यायालय में पेश करने पर दो आरोपियों को 14 दिन के लिए जेल भेजा। अभियोजन अधिकारी भोपालसिंह राठौड़ ने बताया कि लाडपुरा सीकर हॉल रंगाला निवासी सांवरमल पुत्र खेमाराम जाट ने 21 अगस्त 2019 को बागोड़ा थाने में रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसका रंगाला में निजी विद्यालय है। विद्यालय व अध्ययनरत एक छात्रा के नाम से खोखा निवासी दमाराम पुत्र वालाराम जाट ने सोशल मीडिया पर एक फर्जी अश्लील वीडियो वायरल किया। जबकि वह वीडियो विद्यालय का नहीं है। आरोपियों ने विद्यालय व छात्रा को बदनाम करने की नीयत से वीडियो को वायरल किया। पुलिस ने अनुसंधान कर मामले में मंगलवार को खोखा निवासी दमाराम पुत्र वालाराम जाट व चोचवा निवासी विजयपाल उर्फ विंजाराम जाट को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों आरोपितों को बुधवार को न्यायलय में पेश किया। जहां से न्यायलय ने दोनों आरोपितों को आईपीसी की धारा 292, 501 व आईटी एक्ट 67, 67बी के तहत 14 दिन के लिए जेल भेजा।..५

Home / Jalore / छात्रा का फर्जी अश्लील वीडियो वायरल करने पर दो को जेल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.