scriptज्वैलरी की दुकान के दो ताले तोड़े, इंटर सेंटर लॉक से बची दुकान | Two locks of the jewelery shop were broken, the shop saved from | Patrika News

ज्वैलरी की दुकान के दो ताले तोड़े, इंटर सेंटर लॉक से बची दुकान

locationजालोरPublished: Oct 24, 2019 09:46:10 am

Submitted by:

Khushal Singh Bati

कस्बे में नेणचंद कोठारी मार्ग पर एसबीआइ बैंक के समीप स्थित ज्वैलरी की दुकान में मंगलवार रात को चोरों ने शटर के ताले तोड़कर चोरी का प्रयास किया

कस्बे में नेणचंद कोठारी मार्ग पर एसबीआइ बैंक के समीप स्थित ज्वैलरी की दुकान में मंगलवार रात को चोरों ने शटर के ताले तोड़कर चोरी का प्रयास किया

कस्बे में नेणचंद कोठारी मार्ग पर एसबीआइ बैंक के समीप स्थित ज्वैलरी की दुकान में मंगलवार रात को चोरों ने शटर के ताले तोड़कर चोरी का प्रयास किया

आहोर. कस्बे में नेणचंद कोठारी मार्ग पर एसबीआइ बैंक के समीप स्थित ज्वैलरी की दुकान में मंगलवार रात को चोरों ने शटर के ताले तोड़कर चोरी का प्रयास किया, लेकिन शटर का इंटर सेंटर लॉक नहीं तोड़ पाने के कारण चोर दुकान में चोरी करने में सफल नहीं हो पाए। जानकारी के अनुसार यहां चम्पालाल प्रेमचंद सोनी की ज्वैलरी की दुकान में रात को चोरों ने चोरी का प्रयास किया। चोरों ने दुकान के शटर के दोनो ताले तो तोड़ दिए, लेकिन शटर का इंटर सेंटर लॉक नहीं तोड़ पाए। जिसकी वजह चोर दुकान में सेंधमारी की वारदात को अंजाम देने में सफल नहीं हो पाए। बुधवार सवेरे शटर के ताले टूटे देख दुकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। गौरतलब है कि इसी दुकान में कुछ सालों पूर्व में भी चोर यहां ताले तोड़कर चोरी का प्रयास कर चुके हैं।पिछले कुछ दिनों से कस्बे समेत क्षेत्र में लगातार एक के बाद एक सेंधमारी की वारदात घटित हो रही है। लेकिन पुलिस चोरियों पर अंकुश लगाने तथा चोरों को पकडऩे में नाकाम साबित हो रही है।

जिला स्तरीय पीसीपीएनडीटी की बैठक सम्पन्न
पत्रिका न्यू•ा नेटवर्क
ह्म्ड्डद्भड्डह्यह्लद्धड्डठ्ठश्चड्डह्लह्म्द्बद्मड्ड.ष्शद्व
जालोर. जिला कलक्टर महेन्द्र सोनी ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक के साथ ही जिला स्तरीय पीसीपीएनडीटी सलाहकार समिति की बैठक की समीक्षा के दौरान कहा कि कन्या भू्रण हत्या की रोकथाम के लिए समिति औचक निरीक्षण भी करेें।
उन्होनें कहा कि कन्या भ्रूण हत्या कानून अपराध तो है ही, वहीं मानव मूल्यों का भी पतन है।इसलिए चिकित्साकर्मी इसकी रोकथाम के लिए मुस्तैदी से कार्य करें। बैठक में बजरंग हॉस्पीटल बागोड़ा में सोनोग्राफी रजिस्ट्रेशन करने एवं डॉ. संदीप पाटिल (डीजीओ) को सोनोग्राफी संचालन की अनुमति देने एवं डॉ. मुकेश चौधरी (शिशु रोग विशेषज्ञ) को सलाहकार समिति का सदस्य मनोनीत किये जाने के कार्य का भी अनुमोदन किया गया। उक्त बैठक के साथ ही मिशन परिवार विकास की जिला स्तरीय बैठक भी सम्पन्न हुई।

ट्रेंडिंग वीडियो