कलक्टर ने बेमौसम बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया
www.patrika.com/rajasthan-news

जालोर. जिले में गुरूवार शाम बेमौसम बारिश से हुए नुकसान का कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने शुक्रवार को जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने जिले के धवला, भैसवाड़ा, बांकली, सेलड़ी और रेवड़ाकलां पहुंचकर नुकसान को देखा और किसानों से बातचीत कर हर स्तर पर मदद दिलाने के लिए कृषि अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने रेवड़ा कला में जीरे की फसल में हुए नुकसान का अवलोकन करते हुए कृषि विभाग के सहायक निदेशक संतोष गुप्ता से नुकसान के कारण के बारे में पूछा। जिस पर उन्होंने बताया कि अधिक पानी के कारण झुलसा रोग से फसल को नुकसान हुआ। कलक्टर ऊण, भागली व धवला भी पहुंचे। जहां किसानों ने बरसात से इसबगोल की फसल में हुए नुकसान के बारे में बताया। जिस पर उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत करवाए गए बीमा से क्षतिपूर्ति परिलाभ की कार्यवाही शीघ्र शुरू करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस बेमौसम बारिश से नुकसान झेलने वाले किसान क्षतिपूर्ति के लिए कृषि विभाग के अधिकारियों या संबंधित बीमा कम्पनी से सम्पर्क करें। उन्होंने भाद्राजून की ऐतिहासिक बावड़ी को भी देख उसकी साफ-सफाई और संरक्षण के लिए ग्रामीणों की प्रशंसा की। साथ ही इस कार्य को आगे भी जल संरक्षण की दृष्टि से जारी रखने की बात कही। कृषि विभाग के उपनिदेशक आरबी सिंह ने बताया कि जिले के ऐसे कृषक जिन्होंने खेत-खलिहान पर ही फसल को काट कर जमा कर रखा है और अगर उनकी फसल को बारिश से नुकसान हुआ है तो वे एचडीएफसी बीमा कम्पनी के टोल फ्री नम्बर 18002660700 पर शिकायत दर्ज करवाकर क्षतिपूर्ति की कार्यवाही शुरू करे। इसमें कोई समस्या आने पर कृषि विभाग में सम्पर्क कर सकते हैं। इस दौरान जालोर एसडीएम चम्पालाल जीनगर, आहोर एसडीएम सीमा तिवारी व कृषि विभाग के सहायक निदेशक संतोष गुप्ता सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
अब पाइए अपने शहर ( Jalore News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज