scriptमतदाताओं ने उत्साह से समझी मतदान प्रक्रिया | Voters understood enthusiastically voting process | Patrika News

मतदाताओं ने उत्साह से समझी मतदान प्रक्रिया

locationजालोरPublished: Apr 05, 2019 01:52:06 pm

Submitted by:

Jitesh kumar Rawal

www.patrika.com/rajasthan.news

jalore#election2019

आहोर. पांचोटा के विद्यार्थियों ने निकाली साइकिल रैली

जालोर. मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत जालोर नगरीय क्षेत्र में चल रथ के माध्यम से मतदान का संकल्प दिलाया गया। तोपखाना, किले की घाटी, सिलावटों का वास, हब्शियों का मोहल्ला, फोलावास आदि क्षेत्रों में मतदाताओं को ईवीएम व वीवीपैट के माध्यम से मतदान प्रक्रिया समझाई गई। इसी तरह उप पंजीयक कार्यालय में मतदान जागरूकता कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को ईवीएम व वीवी पैट का प्रदर्शन कर मतदान को लेकर जागरूक किया गया। मतदाताओं ने भी उत्साह से प्रक्रिया को समझा। बूथ प्रभारी हीरालाल सोलंकी व ओमप्रकाश ने मतदान का महत्व बताया एवं शत-प्रतिशत मतदान का आह्वान किया
विद्यार्थियों ने निकाली साइकिल रैली
आहोर. पांचोटा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में छात्र-छात्राओं की ओर से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत विभिन्न मार्गों से साइकिल रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूकता का संदेश दिया गया। विद्यालय प्रांगण से जागरूकता साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। बीएलओ तगाराम, हरीसिंह राठौड़, रामेश्वरलाल, मदनसिंह थुम्बा समेत गणमान्य लोगोंं ने मतदान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए मतदान के प्रति आमजन को जागरूक करने की बात कही। छात्र-छात्राओं ने गांव में विभिन्न मार्गों से रैली निकालकर ग्रामीणों को मतदान के प्रति जागरूक किया। इस मौके हेमंत किशनगढ़, बिंदू राठौड़, नारायणसिंह, मोड़सिंह, वीराराम, पीराराम मीणा, राजाराम मीणा समेत कई जने मौजूद थे।
आहोर. पंचायत समिति सभागार में लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता स्वीप कार्यक्रम के तहत गुरुवार को पंचायत समिति क्षेत्र के समस्त पंचायत प्रसार अधिकारियों, ग्राम विकास अधिकारियों, कनिष्ठ सहायकों व रोजगार सहायकों की बैठक आयोजित की गई। इसमें उपखंड अधिकारी प्रशांत शर्मा ने पंचायतराज कार्मिकों को आगामी लोकसभा आम चुनाव को लेकर मतदान बूथों पर मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने, न्यूनतम मतदान प्रतिशत वाले २६ बूथों पर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष गतिविधियां आयोजित करने, राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर पोस्टर व बैनर लगाने, मतदाता जागरूकता स्टीकर लगाने, गांवों मेें ढोल थाली बजाकर ग्रामीणों को जागरूक करने तथा ग्राम पंचायत स्तरीय स्वीप टीम के साथ समन्वय स्थापित कर समय-समय पर चुनाव से संबंधित गतिविधियां आयोजित करने व उनके फोटोग्राफ भिजवाने के निर्देश दिए। विकास अधिकारी लक्ष्मणसिंह सांदू ने चुनाव को लेकर कार्मिकों को समय पर दिए गए टास्क को पूरा करने के निर्देश दिए। पंचायत समिति के सहायक अभियंता सी.पी.वर्मा ने विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्हें समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
रानीवाड़ा.लोकसभा चुनाव को लेकर एआरओ प्रकाशचन्द्र अग्रवाल के निर्देशन में स्वीप प्रभारी विरदाराम विश्रोई व दिनेश देवासी ने कृषि उपज मण्डी में स्टेटिक बूथ लगाकर मतदान को लेकर जागरूकता जगाई।कृषि मण्डी में किसानों, मजदूरों व व्यापारियों ने मतदान प्रक्रिया समझी।
जसवंतपुरा. उपखंड मुख्यालय पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए साइकिल रैली निकाली गई। रैली मुख्य बस स्टेशन से मैन बाजार होते हुए माताजी मंदिर कलापुरा चौराहा, पंचायत समिति भवन होते हुए राउमा विद्यालय में समापन किया गया। व्याख्याता बाबूलाल, बीएलओ विनोद कुमार, फतेह कुमार पवन कुमार, पंकज शर्मा, मूलाराम मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो