कार्रवाई के साथ पाबंद किया जाए
यह बड़ा विषय है, जिस पर लापरवाही आमजन के लिए नुकसानदायक हो सकती है। क्योंकि आज तक प्रशासनिक स्तर पर इन प्लांट की जांच के लिए जहमत नहीं उठाई गई है। न ही पानी की गुणवत्ता की जांच की गई है। बड़ी भारी मात्रा में जिलेभर में कैन और टंकियों से पानी की सप्लाई हो रही है। इसलिए पानी की लगातार जांच होनी चाहिए। पेयजल जीवन का आधार होने के साथ साथ सबसे बड़ी जरुरत भी है। पानी संक्रमित या गंद होने पर कई गंभीर बीमारियों का कारण भी बन सकता है। इसलिए इन मनमर्जी से लापरवाहीपूर्वक पानी की बिकवाली करने वालों पर नकेल अनिवार्य है। साथ ही शुद्धता के मानक तय करने भी आवश्यक है।
यह बड़ा विषय है, जिस पर लापरवाही आमजन के लिए नुकसानदायक हो सकती है। क्योंकि आज तक प्रशासनिक स्तर पर इन प्लांट की जांच के लिए जहमत नहीं उठाई गई है। न ही पानी की गुणवत्ता की जांच की गई है। बड़ी भारी मात्रा में जिलेभर में कैन और टंकियों से पानी की सप्लाई हो रही है। इसलिए पानी की लगातार जांच होनी चाहिए। पेयजल जीवन का आधार होने के साथ साथ सबसे बड़ी जरुरत भी है। पानी संक्रमित या गंद होने पर कई गंभीर बीमारियों का कारण भी बन सकता है। इसलिए इन मनमर्जी से लापरवाहीपूर्वक पानी की बिकवाली करने वालों पर नकेल अनिवार्य है। साथ ही शुद्धता के मानक तय करने भी आवश्यक है।
अभी यह स्थिति
पानी के प्लांट लगाने वाले ये बिकवाल गली गली दुकानें चला रहे हैं। इनकी वैद्य स्वीकृति भी है या नहीं इसकी जांच और रिकॉर्ड तक प्रशासन या विभाग केपास मौजूद नहीं है।
पानी के प्लांट लगाने वाले ये बिकवाल गली गली दुकानें चला रहे हैं। इनकी वैद्य स्वीकृति भी है या नहीं इसकी जांच और रिकॉर्ड तक प्रशासन या विभाग केपास मौजूद नहीं है।