विद्यालय-आंगनवाड़ी केंद्रों पर मिले पानी
कलक्टर ने जल जीवन मिशन में विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों को जल कनेक्शन दिए जाने की बात कही। उन्होंने नर्मदा परियोजना के एफ.आर., ईआर व डीआर प्रोजेक्ट की प्रगति के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त की। कलक्टर ने ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित हो रहे आरओ प्लान्ट की वर्तमान स्थिति की जानकारी लेते हुए कहा कि प्लान्ट का नियमित रख-रखाव रखते हुए ग्रामीणों को आरओ. के माध्यम से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करें। उन्होंने विभाग द्वारा लगाए गए सोलर आधारित पम्प के संबंध में भी जानकारी भी प्राप्त की। इस अवसर पर जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता ताराचंद कुलदीप, नर्मदा परियोजना के अधीक्षण अभियंता के.एल.कांत सहित जलदाय विभाग व नर्मदा परियोजना से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहे।
कलक्टर ने जल जीवन मिशन में विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों को जल कनेक्शन दिए जाने की बात कही। उन्होंने नर्मदा परियोजना के एफ.आर., ईआर व डीआर प्रोजेक्ट की प्रगति के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त की। कलक्टर ने ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित हो रहे आरओ प्लान्ट की वर्तमान स्थिति की जानकारी लेते हुए कहा कि प्लान्ट का नियमित रख-रखाव रखते हुए ग्रामीणों को आरओ. के माध्यम से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करें। उन्होंने विभाग द्वारा लगाए गए सोलर आधारित पम्प के संबंध में भी जानकारी भी प्राप्त की। इस अवसर पर जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता ताराचंद कुलदीप, नर्मदा परियोजना के अधीक्षण अभियंता के.एल.कांत सहित जलदाय विभाग व नर्मदा परियोजना से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहे।
सांचौर में कायदे इस तरह से तांक पर
सांचौर. क्षेत्र में भारत माला प्रोजेक्ट के तहत बन रही एक्सप्रेस-वे 754 का कार्य चल रहा है। कार्य को करनी वाली कंपनी अवैध तरीके से खुदाई कर रही हैं, लेकिन खनन विभाग इन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। कंपनी ने सरकारी गोचर भूमि को अवैध तरीके से खोदते हुए 15 फीट गहरे गड्ढे कर दिए हैं। यह अवैध खुदाई सांचौर उपखंड क्षेत्र के कई गांवों में की जा रही है। क्षेत्र के जीवा का गोलियां कारोला, धानता, डांगरा, प्रतापपुर, गोलासन, हाडेतर, चौरा, हरियाली, में स्थित सरकारी गोचर भूमि को करीब हजारों बीघा में खोदा गया है। इनके साथ-साथ कुछ हिस्से में नाडी की जमीन भी खोद डाली। सांचौर उपखंड क्षेत्र के हरियाली से गोलासन तक 27 किमी सडक़ बनाने का कार्य एक निजी कंपनी की ओर से किया जा रहा है। ऐसे में यह कंपनी किसानों के खेतों के साथ-साथ सरकारी गोचर भूमि पर खुदाई कर रही।
सांचौर. क्षेत्र में भारत माला प्रोजेक्ट के तहत बन रही एक्सप्रेस-वे 754 का कार्य चल रहा है। कार्य को करनी वाली कंपनी अवैध तरीके से खुदाई कर रही हैं, लेकिन खनन विभाग इन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। कंपनी ने सरकारी गोचर भूमि को अवैध तरीके से खोदते हुए 15 फीट गहरे गड्ढे कर दिए हैं। यह अवैध खुदाई सांचौर उपखंड क्षेत्र के कई गांवों में की जा रही है। क्षेत्र के जीवा का गोलियां कारोला, धानता, डांगरा, प्रतापपुर, गोलासन, हाडेतर, चौरा, हरियाली, में स्थित सरकारी गोचर भूमि को करीब हजारों बीघा में खोदा गया है। इनके साथ-साथ कुछ हिस्से में नाडी की जमीन भी खोद डाली। सांचौर उपखंड क्षेत्र के हरियाली से गोलासन तक 27 किमी सडक़ बनाने का कार्य एक निजी कंपनी की ओर से किया जा रहा है। ऐसे में यह कंपनी किसानों के खेतों के साथ-साथ सरकारी गोचर भूमि पर खुदाई कर रही।
शिकायत पर कार्रवाई नहीं
एक्सप्रेस-वे 754 बिना अनुमति कारोला में 20 बीघा गोचर की जमीन को 15 फीट खोदकर मिट्टी उठा ली गई है। इस अवैध कृत्य पर ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन भेेजे है। लेकिन कार्रवाई का इंतजार है। ग्रामीण अशोक विश्नोई का कहना है कि ग्र्राम पंचायत में बिना अनुमति नाडी की खुदाई हो रही है, जिसको लेकर हमने विरोध भी जताया था, किन्तु प्रशासन द्वारा उक्त मामले में कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।
एक्सप्रेस-वे 754 बिना अनुमति कारोला में 20 बीघा गोचर की जमीन को 15 फीट खोदकर मिट्टी उठा ली गई है। इस अवैध कृत्य पर ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन भेेजे है। लेकिन कार्रवाई का इंतजार है। ग्रामीण अशोक विश्नोई का कहना है कि ग्र्राम पंचायत में बिना अनुमति नाडी की खुदाई हो रही है, जिसको लेकर हमने विरोध भी जताया था, किन्तु प्रशासन द्वारा उक्त मामले में कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।