जालोर

ऐसा क्या विवाद था कि चाचा के साले ने की वारदात, पढ़े पूरी खबर…

रंजिश के चलते मारपीट कर बाइक छीनकर फरार था आरोपी, 6 महीने बाद गिरफ्तारचाचा-भतीज में चल रहा है जमीन विवाद

जालोरMar 24, 2022 / 08:36 pm

RADHEY SHYAM BANDAR

ऐसा क्या विवाद था कि चाचा के साले की वारदात, पढ़े पूरी खबर…

भीनमाल। नोहरा गांव में 6 महीने पहले युवक के साथ मारपीट कर उसकी बाइक छीनने के मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से बाइक बरामद करने का प्रयास कर रही है।
पुलिस के अनुसार 5 अक्टूबर 2021 को कावाखेड़ा दांतीवास निवासी भंवरलाल पुत्र हेमाराम विश्नोई ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि शाम को वह मोटरसाइकिल लेकर भीनमाल से दांतीवास आ रहा था। उस दौरान रात 10 बजे नोहरा सरकारी स्कूल के आगे घात लगाकर खड़े पमाणा निवासी लादुराम पुत्र सोनाराम विश्नोई ने उसका रास्ता रोककर मारपीट की, उसकी मोटरसाइकिल छीन कर ले गया। पुलिस ने एसआई जगतङ्क्षसह के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी झाब पुलिस थाना क्षेत्र के पमाणा गांव निवासी लादूराम पुत्र सोनाराम विश्नोई को गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपी से मोटरसाइकिल बरामद करने का प्रयास कर रही है।
चाचा-भतीज के बीच था जमीन का विवाद

पुलिस ने बताया कि परिवादी भंवरलाल व उसके चाचा के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। आरोपी लादूराम उसके चाचा का ***** है। जमीन की रंजिश को लेकर आरोपी ने उसके साथ मारपीट की एवं मोटरसाइकिल छीन कर ले जाने की वारदात को अंजाम दिया। मामले में आरोपी लादूराम पिछले छह माह से फरार चल रहा था। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने मारपीट व मोटरसाइकिल ले जाना स्वीकार किया।
आग लगने से खेत में रखे टेंट हाउस का सामान व चारा जलकर राख
उम्मेदाबाद। कस्बे में गुरुवार को एक खेत में आग लगने से टीन शेड के कमरों में रखें टेंट हाउस का सामान एवं पशुओं के लिए रखा चारा जलकर राख हो गया। खेत मालिक नगेंद्र कुमार ने बताया कि आग लगने से लगभग चार लाख रुपए का नुकसान हुआ है। इस मौके सरपंच आशा कुमारी सरगरा, ग्राम विकास अधिकारी डॉ. कुमार मीणा, हेड कांस्टेबल बाबूलाल बिश्नोई, कांस्टेबल मनीष कुमार, नत्थुखां, जामताराम सरगरा मौजूद थे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.