scriptप्रदेश में चलेगी तेज रफ्तार हवा, भारी बारिश की चेतावनी | Wind will run in the state, heavy rain warnings | Patrika News
जालोर

प्रदेश में चलेगी तेज रफ्तार हवा, भारी बारिश की चेतावनी

www.patrika.com/rajasthan.news

जालोरJun 23, 2019 / 08:26 pm

Jitesh kumar Rawal

jaloreweathersummer

जालोर में बारिश के दौरान अस्पताल चौराहे का नजारा

सिरोही समेत कई जिलों में बारिश का अनुमान, तेज हवा से प्रभावित रहेंगे जालोर-पाली, मौसम विभाग का अलर्ट जारी


जालोर. मौसम विभाग ने 25 जून को प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। अलर्ट से प्रभावित होने वाले जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई है। इसमें सिरोही समेत पूर्वी राजस्थान के जिले शामिल है। साथ ही जालोर-पाली समेत कुछ जिलों में तेज रफ्तार हवा चलने एवं बिजली चमकने व मेघगर्जन का अनुमान लगाया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार 25 जून को एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। इससे प्रभावित होने वाले जिलों में सिरोही, भरतपुर, करौली, दौसा, सवाईमाधोपुर, जयपुर, डूंगरपुर, उदयपुर, कोटा, बंूदी, राजसमंद, भीलवाड़ा, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, चित्तौडग़ढ़ शामिल है। पूर्वी राजस्थान के इन जिलों में 24 जून तक एक-दो स्थानों पर तीस से चालीस किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने के साथ मेघगर्जन एवं बिजली चमकने का भी अनुमान लगाया गया है। वहीं सोमवार तक पश्चिमी राजस्थान के जालोर, पाली, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर समेत जिलों में तेज हवा चलने एवं मेघगर्जन व बिजली चमकने की संभावना जताई है।

Home / Jalore / प्रदेश में चलेगी तेज रफ्तार हवा, भारी बारिश की चेतावनी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो