जालोर

डीईओ व एडीपीसी के खिलाफ महिला स्टाफ ने लगाए छेड़छाड़ सहित गंभीर आरोप, मामला दर्ज

– दोनों अधिकारियों पर मानसिक व शारीरिक रूप से तंग व परेशान करने का आरोप, अधिकारियों का कहना आरोप निराधार, निलंबन से आहत होकर महिला कार्मिक लगा रही झूठे आरोप

जालोरMay 25, 2019 / 07:16 pm

Khushal Singh Bati

– दोनों अधिकारियों पर मानसिक व शारीरिक रूप से तंग व परेशान करने का आरोप, अधिकारियों का कहना आरोप निराधार, निलंबन से आहत होकर महिला कार्मिक लगा रही झूठे आरोप

जालोर. अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक मोहनलाल व जिला शिक्षा अधिकारी प्रेमशंकर झा के खिलाफ उनके विभाग में ही कार्यरत महिला कार्मिक जिला समन्वयक ने गंभीर आरोप लगाए हैं। मामला महिला थाने में दर्ज हुआ है और पुलिस जांच कर रही है।
महिला ने दोनों पर ही मानसिक व शारीरिक रूप से तंग व परेशान करने का आरोप लगाया है। दूसरी तरफ अधिकारियों का कहना है कि महिला का विभाग में व्यवहार ठीक नहीं था और वह उन पर दबाव बनाना चाह रही थी। इस बार अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत उसे 15 मई को ही निलंबित किया जा चुका है, जिससे आहत होकर उसने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अलबत्ता आला अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगने के बाद पुलिस प्रकरण में गहन जांच कर रही है। महिला ने रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि एडीपीसी उसे तब ऑफिस बुलाते हैं, जब अधिकांश स्टाफ ऑफिस टूर पर रहता है। रिपोर्ट में बताया गया है कि उसे अकेले में बुलाकर आपत्तिजनक बातें करते है, जिसका उसने कई बार विरोध किया। आरोप है कि दोनों ही अधिकारी मौका मिलने पर उससे अश्लील हरकतें करते है और करीब 15 दिन पूर्व दोनों अधिकारियों ने उसे रोका और छेड़छाड़ की, जिसके बाद वह वहां से भाग निकल आई। इस दौरान ऑफिस में कोई नहीं था। अगले दिन ऑफिस पहुंचने पर एडीपीसी ने प्रार्थिया पर मामला रफादफा करने का दबाव बनाया। जिसके बाद उसने 13 मई को जोधपुर में कार्यरत पति को प्रकरण से अवगत करवाया तो वे अगले दिन जालोर पहुंचे। आरोप है कि पति, सास सहित ऑफिस पहुंचने पर एडीपीसी ने धमकाया कि मामला रफा दफा करो, वरना सर्विस बुक खराब कर दूंगा। इधर, महिला पुलिस मामले में 22 मई को धारा 354ए, 354बी, 506/34 में दर्ज किया गया।

Home / Jalore / डीईओ व एडीपीसी के खिलाफ महिला स्टाफ ने लगाए छेड़छाड़ सहित गंभीर आरोप, मामला दर्ज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.