जालोर

यहां हुआ शक्ति स्वरूपा का पूजन

– संस्कार केंद्र की ओर से कार्यक्रम आयोजित

जालोरOct 13, 2019 / 11:30 am

Khushal Singh Bati

– संस्कार केंद्र की ओर से कार्यक्रम आयोजित

जालोर. शान्तिनाथ आदर्श विद्या मंदिर बालिका प्राथमिक लाल पोल के अन्दर शिववाडी मंदिर के पास जालोर में विद्या मंदिर द्वारा संचालित श्री बाबा रामदेव संस्कार केन्द्र में कन्या पूजन कार्यक्रम शनिवार को आयोजित हुआ। प्रधानाचार्य गायत्री देवी ने बताया कि इस कार्यक्रम में सेवा बस्ती में संचालित संस्कार केन्द्र की कन्याओं को स्थानीय समिति के संरक्षक जुगल किशोर मौर द्वारा चूनरी ओढ़ाकर एवं सेवा प्रमुख गणेशाराम सुथार द्वारा तिलक कर उनकों भेंट स्वरूप पाठ्य सामग्री प्रदान कर पूजन एवं भोजन प्रसाद करवा कर कार्यक्रम सम्पन्न करवाया गया। इस अवसर पर सुनीता शर्मा, शशिबाला, खम्मा प्रजापत, हेमा गोस्वामी, भंवरी देवी, हेमलता वैष्णव, सीमा राठौड़, रेखा सांखला एवं धनवंती कंवर एवं संस्कार केन्द्र संचालिका सुशीला गर्ग एवं संस्कार केन्द्र प्रभारी गोविन्द परमार भी उपस्थित रहे।
कालिका माता मंदिर के नवनिर्माण को लेकर शिलान्यास किया
पत्रिका न्यू•ा नेटवर्क
ह्म्ड्डद्भड्डह्यह्लद्धड्डठ्ठश्चड्डह्लह्म्द्बद्मड्ड.ष्शद्व
जालोर ञ्च पत्रिका. कालका कॉलोनी स्थित रावणा राजपूत छात्रावास में कालिका माता के मंदिर के नवनिर्माण को लेकर शनिवार दोपहर डेढ़ बजे शुभ मुहूर्त में शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम में दशनाम षटदर्शन के महासचिव लेटा महंत रणछोड़ भारती का सान्निध्य रहा। इस दौरान रावणा राजपूत महासभा के जिलाध्यक्ष जबरसिंह दहिया व नगर अध्यक्ष धनसिंह परमार दासपां के हाथों विधिवत पूजन कर नींव की शिला रखी गई। इससे पहले शुक्रवार को रतनपुरा धोरामालानी मठ गुड़ा मालानी के महंत सुंदरगिरी के सान्निध्य में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन किया गया। नगर कोषाध्यक्ष बाबूसिंह ने बताया कि कार्यक्रम में संस्थापक संरक्षक छोगसिंह राठौड़, अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष भंवरसिंह सोलंकी, प्रदेश मंत्री मदनसिंह राठौड़, पूर्व नगर अध्यक्ष अर्जुनसिंह मांगलिया, आहोर तहसील अध्यक्ष हनुमानसिंह भाटी, जिला युवाध्यक्ष विशनसिंह सोलंकी, पूर्व जिलाध्यक्ष विजयसिंह सिसोदिया, आहोर नगरध्यक्ष भंवरसिंह चौहान, आर्य समाज के दलपतसिंह आर्य, पुखसिंह भाटी, छोगसिंह चावड़ा, ईश्वरसिंह सिंघल, जेठूसिंह मांगलिया, जवानसिंह, पूर्व युवाध्यक्ष सुशीलपालसिंह, भैरूसिंह, भंवरसिंह भंवरानी, अखिल भारतीय राजपूत महासभा बहमपुर उड़ीसा के बंशीसिंह राठौड़ केशवणा, अभिमन्युसिंह मांगलिया व वीरसिंह मौजूद रहे।

Home / Jalore / यहां हुआ शक्ति स्वरूपा का पूजन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.