जालोर

मौत से पहले लिखा नोट ‘मेरी मौत का कोई जिम्मेदार नहीं, मैं खुद दुनिया छोड़ रहा हूं

– सुनसान खेत में फंदे पर झूलता मिला शव, मुडतरा सिली का रहने वाला है युवक, आधार कार्ड और मोबाइल नंबर से हुई शिनाख्त

जालोरJul 22, 2018 / 05:06 pm

Khushal Singh Bati

– सुनसान खेत में फंदे पर झूलता मिला शव, मुडतरा सिली का रहने वाला है युवक, आधार कार्ड और मोबाइल नंबर से हुई शिनाख्त

जालोर. रामदेव कॉलोनी के पीछे एक सुनसान खेत में पेड़ से युवक का शव पेड़ पर झूलता मिला। मृतक की जेब में एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने खुदकुशी की बात लिखी है और इसके लिए किसी को जिम्मेदार भी नहीं ठहराया है। मृतक के मोबाइल में एक ऑडियो भी मिला है, जिसमें सुसाइड की पुष्टि हुई है। पुलिस ने परिजनों के मौके पर पहुंचने के बाद शव को राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया जहां पीएम हुआ। वहीं रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग दर्ज किया। पुलिस के अनुसार शव दो से तीन दिन पुराना होने के कारण बदबू मार रहा था। सवेरे पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी मिली। जिस पर पुलिस ने मौका मुआयना किया। मृतक मुडतरा सिली गांव का रहना वाला है। जेब में मिले आधार कार्ड और मोबाइल से युवक की पहचान हुई और सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंचे। युवक की पहचान मुडतरा सिली निवासी श्रवण कुमार पुत्र फूलाराम बागरी के रूप में हुई है।
सुसाइड नोट और ऑडियो मिला
मृतक की जेब में सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने लिखा है कि मेरे मरने का कोई दोषी नहीं है मैं खुद दुनिया को छोड़ कर जा रहा हूं। पुलिस के अनुसार मरने से पूर्व युवक ने अपने मोबाइल में एक ऑडियो भी बनाया है, जिसमें भी यह बात कही गई है कि उसके छह भाई हैं और वह उन्हें तकलीफ नहीं देना चाहता और बिना किसी रंज और कारण के दुनिया छोड़ रहा है।
अविवाहिता था युवक
पुलिस के अनुसार युवक तनाव से ग्रसित था और वह अविवाहित था। यही नहीं वह पिछले कुछ दिन से घर नहीं आया था। सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंचे और उनकी मौजूदगी में शव को पेड़ से उतारा गया और पीएम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया गया।
इनका कहना
युवक की जेब मेंं सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने खुदकुशी की बात लिखी है और इसके लिए किसी को जिम्मेदार नहीं उठराया है। परिजनों ने मर्ग दर्ज करवाया है।
– माणकराम विश्नोई, थाना प्रभारी, जालोर
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.