scriptडेढ़ लाख से ज्यादा देंगे बोर्ड परीक्षा, सिलेबस पूरा नहीं होने का डर | 1.6 lakh student will appear in Board exam in jammu Kashmir | Patrika News

डेढ़ लाख से ज्यादा देंगे बोर्ड परीक्षा, सिलेबस पूरा नहीं होने का डर

locationजम्मूPublished: Oct 23, 2019 06:24:27 pm

Submitted by:

Nitin Bhal

Jammu Kashmir: कश्मीर में आगामी स्कूल शिक्षा बोर्ड परीक्षाओं ( JK BOSE ) में करीब 1.6 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे। अधिकारियों ने बताया कि परीक्षा के लिए पूरे कश्मीर में 1,502 केंद्र…

डेढ़ लाख से ज्यादा देंगे बोर्ड परीक्षा, सिलेबस पूरा नहीं होने का डर

डेढ़ लाख से ज्यादा देंगे बोर्ड परीक्षा, सिलेबस पूरा नहीं होने का डर

श्रीनगर. कश्मीर में आगामी स्कूल शिक्षा बोर्ड परीक्षाओं (बीओएसइ) में करीब 1.6 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे। अधिकारियों ने बताया कि परीक्षा के लिए पूरे कश्मीर में 1,502 केंद्र बनाए गए हैं। जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को निष्प्रभावी करने के केंद्र के 5 अगस्त के फैसले के बाद से कश्मीर में कुल 20.13 प्रतिशत विद्यार्थी स्कूल जा रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र के आस-पास सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू होगी जबकि नकल और कदाचार के अन्य तरीकों को रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के संबंध में जांच दस्ते गठित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि करीब 1.6 लाख विद्यार्थी 1,502 केंद्रों पर साल के अंत में होने वाली परीक्षाओं में शामिल होंगे।

बोर्ड की परीक्षाएं 29-30 अक्टूबर से होंगी शुरू

डेढ़ लाख से ज्यादा देंगे बोर्ड परीक्षा, सिलेबस पूरा नहीं होने का डर

10वीं कक्षा की परीक्षाएं 29 अक्टूबर से शुरू होंगी, जिसमें 65,000 अभ्यर्थी 413 केंद्रों पर परीक्षा देंगे। जबकि 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 30 अक्टूबर से शुरू होंगी, जिनमें 48,000 विद्यार्थी 633 केंद्रों पर परीक्षा देंगे। वहीं, 11वीं कक्षा की परीक्षाएं 10 नवंबर से होंगी, जिसमें 47,000 अभ्यर्थी 456 केंद्रों पर होने वाली परीक्षाओं में शामिल होंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो