scriptजम्मू-कश्मीर:उठनी थी बहन की डोली, उठा आतंकी का जनाजा | 1 terrorist died in army's encounter in kupwara on sister marrige day | Patrika News

जम्मू-कश्मीर:उठनी थी बहन की डोली, उठा आतंकी का जनाजा

locationजम्मूPublished: Sep 11, 2018 07:08:19 pm

Submitted by:

Prateek

किसी ने यह नहीं सोचा था कि वह डोली को कंधा देने नहीं बल्कि अपने परिजनों का कंधा लेने आएगा…

file photo

file photo

(पत्रिका ब्यूरो,जम्मू): कश्मीर घाटी के कुपवाड़ा मे मारे गए दो आतंकियों में से एक के घर शादी की शहनाई के स्थान पर मातम छा गया। दरअसल मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों की गोली से ढेर हुआ बारामूला के सोपोर का रहने वाला लियाकत अहमद लोन बहन की डोली को कंधा तो न दे सका, अलबत्ता आतंक की राह पर चल कर उसका खुद का जनाजा जरूर उठा। जानकारी के मुताबिक लियाकत लगभग दो माह से लापता था और उसका कोई सु़राग नहीं मिल रहा था। परिजनों को उम्मीद थी कि वह बहन की शादी पर घर जरूर आएगा, लेकिन किसी ने यह नहीं सोचा था कि वह डोली को कंधा देने नहीं बल्कि अपने परिजनों का कंधा लेने आएगा।


तीन बच्चों का पिता था आतंकी

लियाकत इसी साल आठ जुलाई को अचानक अपने घर से लापता हो गया था। तीन बच्चों का बाप लियाकत जब घर से निकला, तो किसी को गुमान नहीं था कि वह आतंकी बन गया है। हालांकि इलाके में उसके आतंकी बनने की चर्चा थी, लेकिन किसी के पास कोई सुबूत नहीं था।

 

घर वालों की उम्मीदों पर छाया मातम

पुलिस भी उसे जगह-जगह तलाश रही थी। घरवाले एक ही उम्मीद में थे कि बहन की शादी पर लियाकत कहीं भी होगा, घर जरूर आएगा। क्योंकि वह अपनी बहन से बहुत प्यार करता था। मंगलवार को उसकी बहन की शादी थी। दोपहर बाद घर में बारात आनी थी और उसके बाद लियाकत की बहन को अपनी ससुराल रुखसत होना था। घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं। बारातियों के स्वागत की तैयारियां चल रही थीं। अचानक एक फोन आया और फिर शादी के गीत बंद हो गए। खुशियां मातम में बदल गई, क्योंकि लियाकत गलूरा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा जा चुका था।


परिजन शव लेने के लिए रवाना

खानदान के कुछ बुजुर्ग और नौजवान सदस्य लियाकत का शव लेने हंदवाड़ा के लिए रवाना हो गए। परिजन सिर्फ इतना ही कह पाए कि किसी को उम्मीद नहीं थी कि वह बंदूक का रास्ता चुनेगा। काश, उसने यह रास्ता न चुना होता तो आज उसकी अर्थी को कंधा नहीं दिया जा रहा होता, उसकी बहन की शादी में मातम नहीं होता, वह अपनी बहन को डोली में बैठा रहा होता।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो