जम्मू

जब दिल मिल जाए तो उम्र क्या करे,जानिए 70 वर्षीय रिटायर्ड सैनिक की प्रेम कहानी जिसने…

इस विवाह समारोह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है…

जम्मूJul 11, 2018 / 08:41 pm

Prateek

happy marrige

(जम्मू): कहते है कि प्रेम उम्र का मोहताज नहीं होता। प्यार करने वाले हर तरह की सीमा लांघकर एक दूसरे से मिल ही जाते हैंं और उनकी प्रेम कहानी लोगोंं के लिए मिसाल बन जाती है। जब भी प्रेम कहानी का नाम आता है तो हमेशा ऐसे ही लोगोंं का उदाहरण दिया जाता है जो इस दुनिया की परवाह किए बिना अपनी प्रेम कहानी को एक हसीन मुकाम पर पहुंचाते हैंं और शादी के मंडप में सात फेरों के साथ जीने मरने की कसमें खाते हैंं और उन्हें निभाते भी हैंं। एक ऐसी ही शादी देखने को मिली जम्मू में जहां पर अपनी पूरी जवानी सीमा पर तैनात रहने के बाद सेवानिवृत्त होने वाले 70 वर्षीय सैनिक ने उम्र की सीमा को नजरअंदाज कर अपने से 50 साल छोटी युवतीी से विवाह कर लिया है। यह शादी इस बात का जीवंत उदाहरण है कि हर उम्र में इंसान को जीवन साथी और प्रेम की दरकार है।

 

50 साल छोटी दुल्‍हन

 

जम्मू-कश्मीर में राजौरी जिले के सुंदरबानी में 70 वर्षीय सेवानिवृत्त सैनिक ने अपने से लगभग 50 साल छोटी लड़की से शादी की है। जोगी नल्लाह गांव के रहने वाले 70 वर्षीय दूल्हे मोहन सिंह चिब ने रियासी जिले की 22 वर्षीय युवती पुष्पा देवी से शादी कर ली। अनोखे और दुर्लभ विवाह समारोह में दुल्हन-दूल्हे के परिवार के सदस्यों सहित क्षेत्र से बडी संख्या में लोग मौजूूद थे।

 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा अनोखी शादी का वीडियो

 

एमएस चिब के अनुसार,उन्होंने पुष्पा से एक महीने पहले अदालत में विवाह किया था। लेकिन गांव में परिवार और दोस्तों के लिए शादी की दावत समारोह का आयोजन रखा। इस विवाह समारोह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो मेंं दूल्हा शादी के मंडप से राजनीतिक बयान दे रहा है। दूल्हे का कहनाा है किि वो सेना मे सूबदार के पद से सेवानिवृत्त हुआ है और उस के पास बहुत पैसा है। उसने दावा किया कि वह चुनाव लड़ेगा और जीतेगा।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.