scriptAmarnath Yatra: नहीं जान की भी परवाह, सिर्फ बाबा के दर्शन की चाह | Amarnath Yatra: two pilgrim died due to heart attack | Patrika News

Amarnath Yatra: नहीं जान की भी परवाह, सिर्फ बाबा के दर्शन की चाह

locationजम्मूPublished: Jul 23, 2019 06:20:51 pm

Submitted by:

Nitin Bhal

अमरनाथ ( Amarnath Yatra ) की पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन को आ रहे श्रद्धालु अपनी जान की भी परवाह नहीं कर रहे हैं। भोले के भक्तों के मन में सिर्फ और सिर्फ बाबा के दर्शनों की चाह है। इसके लिए कुछ …

Amarnath Yatra: two pilgrim died due to heart attack

Amarnath Yatra: नहीं जान की भी परवाह, सिर्फ बाबा के दर्शन की चाह

श्रीनगर. अमरनाथ ( Amarnath yatra ) की पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन को आ रहे श्रद्धालु अपनी जान की भी परवाह नहीं कर रहे हैं। भोले के भक्तों के मन में सिर्फ और सिर्फ बाबा के दर्शनों की चाह है। इसके लिए कुछ श्रद्धालु जान की भी परवाह नहीं कर रहे हैं। मंगलवार को भी यहां दो श्रद्धालुओं की हृदयाघात से मौत हो गई। इसके साथ ही इस साल श्रीअमरनाथ की वार्षिक तीर्थयात्रा के दौरान यात्रा मार्ग पर दम तोडऩे वाले श्रद्धालुओं की संख्या भी 25 हो गई है। जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र से आए 41 वर्षीय श्रद्धालु पंकज गुलाम तांबोले को यात्रा मार्ग पर अचानक सीने में दर्द की शिकायत हुई। उन्हें वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने निकटवर्ती स्वास्थ्य शीविर पहुंचाया। डाक्टरों ने उन्हें प्राथमिक चिकित्सा प्रदान करते हुए शेरे कश्मीर आयुर्विज्ञान संस्थान सौरा में उपचार के लिए रेफर किया। वहां इलाज के दौरानउनकी मृत्यु हो गई। इसी प्रकार, मध्य प्रदेश से बाबा बर्फानी के दर्शनों को आए 49 वर्षीय श्रद्धालु नारायण सनवार पुत्र राम लाल सनवार बालटाल के मार्ग से पवित्र गुफा की ओर बढ़ रहे थे तो अचानक उनके दिल में दर्द हुआ। साथ चल रहे श्रद्धालुओं ने उन्हें तुरंत स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। पवित्र गुफा के नजदीक आधार शिविर में बनाए गए स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हृदयाघात से 25 मौत

Amarnath Yatra: two pilgrim died due to heart attack

इस वर्ष पहली जुलाई से शुरू हुई श्री अमरनाथ की यात्रा के दौरान 24 श्रद्धालुओं की हृदयाघात से मौत हो चुकी है। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वह यात्रा पर तभी निकलें जब पूरी तरह स्वस्थ हों। यात्रा मार्ग पर अगर किसी भी जगह दिक्कत हो तो तुरंत निकटवर्ती स्वास्थ्य शीविर या आस-पास मौजूद सुरक्षााकर्मियों से संपर्क करें। सांस लेने में अगर दिक्कत आ रही है तो यात्रा न करें।

अब तक 285381 ने किए दर्शन

Amarnath Yatra: two pilgrim died due to heart attack

अमरनाथ यात्रा नया रेकार्ड बनाने की ओर आगे बढ़ रही है। बम-बम भोले के जयघोष के साथ सोमवार को 13377 शिव भक्तों ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए। इसके साथ दर्शनार्थी यात्रियों ने पिछले तीन साल का रिकार्ड तोड़ते हुए अब तक की कुल संख्या 285381 का आंकड़ा पार कर लिया है। इस बार 22 दिन में ही पौने तीन लाख से अधिक श्रद्धालु पवित्र गुफा में हाजिरी दे चुके हैं। वर्ष 2018 में 60 दिन में 285006 यात्रियों ने दर्शन किए थे। पवित्र हिमलिंग के दर्शन के लिए देशभर से रोजाना हजारों यात्री पहुंच रहे हैं।

2011 में आए सर्वाधिक श्रद्धालु

अमरनाथ की पवित्र यात्रा पर 2009 में 60 दिन की अवधि में 3.81 लाख श्रद्धालु आए। 2010 में 55 दिन की अवधि में 4.55 लाख श्रद्धालुओं ने यात्रा में हिस्सा लिया। वहीं 2011 में 45 दिन की यात्रा के दौरान रेकॉर्ड 6.36 श्रद्धालु आए। वर्ष 2012 में 39 दिन की यात्राा के दौरान 6.20 लाख श्रद्धालु आए। 2013 में 55 दिन की यात्रा के दौरान 3.53 लाख यात्री आए। 2014 में 44 दिन की यात्रा के दौरान 3.72 लाख श्रद्धालु आए। 2015 में 59 दिन की यात्रा के दौरान 3.52 लाख तीर्थयात्रियों ने यात्रा में हिस्सा लिया। 2016 में 48 दिन चली यात्रा के दौरान 2.20 लाख श्रद्धालुओं ने यात्रा में हिस्सा लिया। 2017 में 40 दिन की यात्रा के दौरान 2.60 लाख श्रद्धालु आए। वहीं, 2018 में 60 दिन की यात्रा के दौरान 2.85 लाख श्रद्धालु आए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो