जम्मूPublished: Nov 15, 2023 11:38:18 pm
Ram Naresh Gautam
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को आतंकी साजिश मामले में एक पाकिस्तानी नागरिक और जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) प्रमुख मौलाना मसूद अज़हर अल्वी के करीबी सहयोगी सहित दो आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया।
आतंकी साजिश का मामला हिंसा और आतंक के कृत्यों के माध्यम से केन्द्रशासित प्रदेश की शांति और सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने से संबंधित है।
आरोपपत्र जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा निवासी मोहम्मद उबैद मलिक और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के अब्बासपुर निवासी मुहम्मद दिलावर इकबाल उर्फ माज खान कश्मीरी उर्फ माज खान उर्फ माज कश्मीरी उर्फ आजाद कश्मीरी के खिलाफ दायर किया गया है।