scriptDue to the efforts of IAS Devansh light spread a Buddhist Village | करगिल सीमा के पास के बौद्ध बस्ती में डेवलपमेंट कमिश्नर देवांश के प्रयास से फैला उजास | Patrika News

करगिल सीमा के पास के बौद्ध बस्ती में डेवलपमेंट कमिश्नर देवांश के प्रयास से फैला उजास

locationजम्मूPublished: Oct 15, 2023 02:52:23 am

Submitted by:

Ram Naresh Gautam

  • सुमचग गांव के निवासियों ने इस परिवर्तनकारी पहल का नेतृत्व करने के लिए किश्तवाड़ डीसी की हार्दिक सराहना की।
  • पद्दार-सुमचांगिस का सबसे सुदूर बौद्ध गांव अब सौर ऊर्जा से रोशन

करगिल सीमा के पास के बौद्ध बस्ती में डेवलपमेंट कमिश्नर देवांश के प्रयास से फैला उजास
बस्ती में बिजली आपूर्ति से ​खिले कई परिवारों के चेहरे

किश्तवाड़. बिजली की समान पहुंच सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के विकास आयुक्त डॉ. देवांश यादव (Dr. Devansh Yadav) के दूरदर्शी मार्गदर्शन में जिला प्रशासन ने जिले के पद्दार उपखंड के सुदूर सुमचग गांव में सफलतापूर्वक बिजली सुविधाएं पहुंचाई हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.