जम्मूPublished: Oct 15, 2023 02:52:23 am
Ram Naresh Gautam
किश्तवाड़. बिजली की समान पहुंच सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के विकास आयुक्त डॉ. देवांश यादव (Dr. Devansh Yadav) के दूरदर्शी मार्गदर्शन में जिला प्रशासन ने जिले के पद्दार उपखंड के सुदूर सुमचग गांव में सफलतापूर्वक बिजली सुविधाएं पहुंचाई हैं।