scriptडोडा जिले में मौसम का कहर,बारिश के कारण एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत | five peoples of a family died in doda district due to heavy rain | Patrika News

डोडा जिले में मौसम का कहर,बारिश के कारण एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

locationजम्मूPublished: Sep 24, 2018 05:07:54 pm

Submitted by:

Prateek

मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल हैं…

file photo

file photo

(जम्मू): जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में दो दिनों से ही रही लगातार बारिश के चलते एक परिवार के पांच सदस्यों की मलबे में दबने से मौत हो गई। डोडा के गंदोह-भटोली में एक मिट्टी का घर नष्ट हो गया और घर के अंदर मौजूद पांचों लोग मलबे में दब गए। उन्हें जल्दी ही बाहर भी निकाल लिया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल हैं।


मिट्टी का यह घर नूर मोहम्मद गुज्जर का था। मलबे के नीचे दबे पांचों शव बाहर निकाल लिए गए। मृतकों की पहचान बशीर अहमद (25), उनकी पत्नी नगीना (23), जुल्फी बानू (9) और मोहम्मद शरीफ (8) के तौर पर हुई है और इनमें एक डेढ़ साल की बच्ची भी शामिल है। डोडा समेत जम्मू के कई हिस्सों में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते अधिकारियों ने एहतियाती तौर पर जिले में सभी शैक्षणिक संस्थान बंद करने के आदेश दिए हैं। जिले में अलर्ट जारी किया गया है। वही कठुआ ज़िले मे भी नादियां उफान पर हैं। बाढ़ के बाद कठुआ जिले में 29 लोग फंसे हुए थे जीन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात भी अलग-अलग स्थानों पर भूस्खलन के कारण बंद कर दिया गया।


हिमाचल में भी हुई बर्फबारी

इधर हिमाचल में रोहतांग दर्रे व लाहौल स्पीति में जमकर बर्फबारी हुई। बर्फ को गिरता देख पर्यटक तो खुश हुए पर इससे यातायात बाधित हुआ है। सडकों पर बर्फ होने के कारण वाहनों के पहिए थम गए है। सडकों व घरों पर बर्फ की मोटी चादर देखी गई। बर्फबारी और लगातार हो रही बारिश के कारण राज्य में तापमान में भारी गिरावट देखी गई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो