scriptI don't see any difference between 'Bharat' and 'India': Abdullah | मुझे 'भारत' और 'इंडिया' में कोई फर्क दिखाई नहीं देता: अब्दुल्ला | Patrika News

मुझे 'भारत' और 'इंडिया' में कोई फर्क दिखाई नहीं देता: अब्दुल्ला

locationजम्मूPublished: Sep 08, 2023 08:26:59 pm

Submitted by:

MAGAN DARMOLA

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूख अब्दुल्ला ने कहा , मुझे ‘भारत’ और ‘इंडिया’ में कोई अंतर नहीं दिखता...जो लोग अंतर महसूस करते हैं..वे इसे जानते हैं। मुझे दोनों नामों में कोई अंतर नहीं दिखता।

मुझे 'भारत' और 'इंडिया' में कोई फर्क दिखाई नहीं देता: अब्दुल्ला
मुझे 'भारत' और 'इंडिया' में कोई फर्क दिखाई नहीं देता: अब्दुल्ला

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूख अब्दुल्ला ने कहा कि उन्हें भारत और इंडिया में कोई फर्क दिखाई नहीं देता है। गौरतलब है कि देश में चर्चा है कि केंद्र सरकार इंडिया का नाम बदलकर भारत करने पर विचार कर रही है। इस चर्चा में जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए भेजे गए निमंत्रण के बाद तेजी आई।
अब्दुल्ला ने कहा, यदि आप भारत के संविधान को देखें तो वहां स्पष्ट रूप से 'भारत' और 'इंडिया' लिखा हुआ है। उन्होंने कहा, यदि आप प्रधानमंत्री के विमान को देखें, तो उस पर दोनों नाम लिखे हुए हैं। मुझे ‘भारत’ और ‘इंडिया’ में कोई अंतर नहीं दिखता...जो लोग अंतर महसूस करते हैं..वे इसे जानते हैं। मुझे दोनों नामों में कोई अंतर नहीं दिखता।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.