scriptजम्मू-कश्मीर और लद्दाख में लॉकडाउन, लोगों ने इस तरह जताया Coronavirus वारियर्स का आभार | Jammu And Kashmir Lockdown Till 31 March | Patrika News
जम्मू

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में लॉकडाउन, लोगों ने इस तरह जताया Coronavirus वारियर्स का आभार

इधर रविवार को जम्मू—कश्मीर और लद्दाख में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर जनता कर्फ्यू (Jammu And Kashmir Lockdown Till 31 March) का असर पूरी तरह से दिखाई दिया…

जम्मूMar 22, 2020 / 09:27 pm

Prateek

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में लॉकडाउन, लोगों ने इस तरह जताया Coronavirus वारियर्स का आभार

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में लॉकडाउन, लोगों ने इस तरह जताया Coronavirus वारियर्स का आभार

(जम्मू): कोरोनो वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सरकार ने केंद्र सरकार ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के चार जिलों में लॉकडाउन लागू करने का निर्णय लिया गया है। जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्म कालीन राजधानी श्रीनगर और शीतकालीन राजधानी जम्मू के साथ साथ लद्दाख के दोनों जिले लेह और कारगिल भी लॉकडाउन के तहत रखा गया है। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने इस दिशा में बड़ा कदम बढ़ाते हुए सभी बीस जिलों के डिप्टी कमिश्नर को लॉक डाउन सकती से लागु करने के आदेश दिए है। जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव बी आर वी सुब्रह्मण्यम की ओर से आदेश जारी किए गए है। लद्दाख में अभी तक 13 जबकि जम्मू-कश्मीर में चार कोरोना पॉजिटिव मामले समाने आए हैं।

janta curfew in jammu kashmir

इधर रविवार को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर जनता कर्फ्यू का असर पूरी तरह से दिखाई दिया। जम्मू-कश्मीर में भी लोगों ने जनता कर्फ्यू के नियमों का पालन किया। सड़कों पर केवल वही लोग नजर आ रहे हैं जिन्हें बहुत जरूरी काम हैं। लद्दाख के करगिल और लेह जिलों में भी जनता जनता कर्फ्यू का असर बखूबी दिखा। शाम पांच बजते ही जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में एक अलग ही माहौल देखने को मिला। लोगों ने घरों की खिड़कियों और छतों से थाली-ताली व शंख आदि बजाकर स्वास्थ्यकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों का आभार जताया। साथ ही कोरोना से लड़ने को एकजुटता दिखाने की प्रधानमंत्री की अपील का कई हिस्सों में खासा असर दिखाई दिया।

Home / Jammu / जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में लॉकडाउन, लोगों ने इस तरह जताया Coronavirus वारियर्स का आभार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो