scriptजम्मू-कश्मीर पुलिस को सर्वाधिक 126 वीरता पुरस्कार मिले | Jammu and Kashmir Police receives the highest 126 Gallantry Awards | Patrika News

जम्मू-कश्मीर पुलिस को सर्वाधिक 126 वीरता पुरस्कार मिले

locationजम्मूPublished: Jan 25, 2020 06:27:48 pm

Submitted by:

Yogendra Yogi

जम्मू और कश्मीर पुलिस ने 71 वें गणतंत्र दिवस ( J&K Police won maximum awards ) की पूर्व संध्या पर घोषित पुरस्कारों की सूची में देश में 126 पदक के साथ सबसे अधिक वीरता सम्मान हासिल किए हैं, जबकि 76 पदको से साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) दूसरे स्थान ( CRPF in 2nd position ) पर रही है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस को सर्वाधिक 126 वीरता पुरस्कार मिले

जम्मू-कश्मीर पुलिस को सर्वाधिक 126 वीरता पुरस्कार मिले

जम्मू(योगेश): जम्मू और कश्मीर पुलिस ने 71 वें गणतंत्र दिवस ( J&K Police won maximum awards ) की पूर्व संध्या पर घोषित पुरस्कारों की सूची में देश में 126 पदक के साथ सबसे अधिक वीरता सम्मान हासिल किए हैं, जबकि 76 पदको से साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) दूसरे स्थान ( CRPF in 2nd position ) पर रही है। जम्मू-कश्मीर पुलिस को मिले कुल पदकों में तीन राष्ट्रपति पुलिस पदक भी शामिल हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस को ये पदक आतंकरोधी अभियानों से सफलतापूर्वक निपटने के लिए दिए गए हैं।

राज्य पुलिस में झारखंड दूसरे स्थान पर
गृह मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस बहादुरी पदक झारखंड को (33), ओडिशा (16), दिल्ली पुलिस (12), महाराष्ट्र (10), छत्तीसगढ़ (8), बिहार (7) शामिल हैं। , पंजाब (4) और मणिपुर को (2) मिले हैं। कुल मिलाकर, गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर कुल 1,040 पुलिस पदक घोषित किए गए हैं जिनमें 93 विशिष्ट सेवा पदक और 657 सराहनीय सेवा पदक शामिल हैं। गौरतलब है कि राज्यों को मिले पदकों में दूसरे स्थान पर रही झारखंड पुलिस ने नक्सल अभियानों के खिलाफ सफलता हासिल की है।

अद्र्ध सैनिक बलों मे सीआरपीएफ को सर्वाधिक
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सीआरपीएफ ने अपनी जांबाजी का जलवा दिखाया है। अद्र्ध सैनिकों में सीआरपीएफ वीरता पुरस्कार जीतने मे ंपहले स्थान पर रही है। अद्र्ध सैनिक बलों में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को नौ पीएमजी और उसके बाद सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) को 4 और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के लिए एक पीएमजी मिला।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो