जम्मू

पाकिस्तानी हवा भी निभा रही दुश्मनी, जम्मू-कश्मीर में बढ़ी लोगों की मुश्किल

Jammu And Kashmir Weather: जम्मू-कश्मीर में मौसम का बिगड़ा मिजाज (Jammu And Kashmir Weather Forecast) जो आप देख रहे है (Heavy Snowfall In Jammu And Kashmir) उसका कारण बहुत ही…

जम्मूNov 28, 2019 / 08:09 pm

Prateek

पाकिस्तानी हवा भी निभा रही दुश्मनी, जम्मू-कश्मीर में बढ़ी लोगों की मुश्किल

(जम्मू): जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में नवम्बर के महीने में लगातार पश्चिमी हवाओं का प्रभाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, बारिश और बर्फबारी ने घाटी में 60 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ा है। नवंबर के महीने में सामान्य से 300 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज हुई है। वहीं बुधवार रात से जम्मू संभाग में हुई ओलावृष्टि ने ठंड और भी बढ़ा दी है।

 

यह भी पढ़ें
झारखंड चुनाव: पत्नी के सामने खड़ी थी भाभी, तो पति ने भी भर दिया परचा, दिलचस्प हुआ मुकाबला

 

पाकिस्तान से आई हवा

मौसम विभाग के निदेशक सोनम लोटस के अनुसार, पश्चिमी हवाओं और अरब सागर में उठे महा साइक्लोन के मिलाप के कारण जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में काफी बारिश और बर्फबारी हुई है। इसका प्रभाव हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी पड़ा है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार यह हवाएं उत्तरी पाकिस्तान से आई हैं। इस कारण से प्रदेश में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है।

 

उत्तरी राज्यों में हुई बर्फबारी ने राजस्थान को जद में लिया

भारत के इन उत्तरी राज्यों में हो रही बर्फबारी ने पश्चिमी भारत के राज्यों में भी सर्दी बढ़ा दी है। पंजाब और राजस्थान में भी पारे में गिरावट दर्ज की गई है। एकाएक बढ़ी सर्दी ने लोगों को गर्म कपड़े पहनने पर मजबूर कर दिया है। मौसम विभाग ने शुक्रवार से मौसम में सुधार होने की संभावना व्यक्त की है।

 

यह भी पढ़ें: Video: सब सोते रहे, कमरे में सैर करता रहा तेंदुआ, लोगों ने यूं बचाई जान

 

इधर रामबन के विभिन्न हिस्सों में बुधवार शाम के समय से तेज बारिश के दौरान पहाड़ रामसू में पत्थर गिरने और जवाहर टनल के बाहर बर्फबारी शुरू होने पर राष्ट्रीय राजमार्ग को शाम छह बजे वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया। गुरुवार को भी आवागमन बाधित रह। रोके जाने के बाद रामबन और उधमपुर के विभिन्न हिस्सों में सैकड़ों वाहन फंस गए हैं। बुधवार देर रात हुई बारिश और ओलावृष्टि के चलते उधमपुर के जखैनी, संगूर, रठियान, बट्टलबालियां, गरनई, मांड, टिकरी में ट्रकों को रोका गया है। राजमार्ग पर ट्रकों की लंबी कतार नजर आ रही हैं। वहीं रोके जाने के बाद यात्रियों व चालकों की परेशानियां भी बढ़ गई है। सभी रास्ता फिर से खुलने का इंतजार कर रहे है। मौसम में सुधार होने पर राजमार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए खोला जाएगा।


जम्मू-कश्मीर की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

यह भी पढ़ें: देश ने खोया रियल लाइफ सुपर हीरो, इस तरह अकेले 65 लोगों की बचाई थी जान, जल्द बनेगी फिल्म

Home / Jammu / पाकिस्तानी हवा भी निभा रही दुश्मनी, जम्मू-कश्मीर में बढ़ी लोगों की मुश्किल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.