scriptचोरी की मोटर साइकिल ढूंढ़ रही थी पुलिस, यूं हाथ लगा इतना बड़ा ख़जाना | Jammu Kashmir News: Police Exposed Luxury Car loot Gang In Akhnoor | Patrika News

चोरी की मोटर साइकिल ढूंढ़ रही थी पुलिस, यूं हाथ लगा इतना बड़ा ख़जाना

locationजम्मूPublished: Sep 26, 2019 06:00:08 pm

Submitted by:

Prateek

Jammu Kashmir News: पुलिस (Jammu Kashmir Police) तो सात साल पुरानी मोटरसाइकिल ढूंढ़ने निकली थी, जब आरोपी को पकड़ कर पूछ़ताछ़ की तो बड़ा ( Bada khajana ) खुलासा हुआ, पुलिस ने लग्जरी कारें बरामद (Luxury Car loot) की जिनकी कीमत ( Kaise Dhunde Khazana ) जानकर आप चौंक जाएंगे…

Jammu Kashmir News

चोरी की मोटर साइकिल को ढूंढ़ रही थी पुलिस, यूं हाथ लगा इतना बड़ा ख़जाना

(जम्मू): जम्मू के अखनूर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पुलिस (Jammu Kashmir Police) को भी हैरत में डाल दिया। एक 7 साल पुरानी चोरी की मोटरसाइकिल को ढूंढते-ढूंढते पुलिस ने एक ऐसे गिरोह पर शिकंजा कस दिया जो दूसरे राज्यों से लग्जरी गाडियां चोरी कर जम्मू-कश्मीर में बेच रही थी। पुलिस ने जब चोरों के पास मौजूद गाडियां देखी तो उसके भी होश उड़ गए। इस कार्रवाई को पुलिस ने कैसे अंजाम दिया और बरामद गाडियों की कीमत क्या है यह जानकर आप भी चौंक जाएंगे, आइए देखते है यह सब कैसे संभव हुआ…


यूं शुरू हुआ ऑपरेशन जिसने दिलाई सफलता…

दरअसल, 17 सितंबर को अखनूर के मयरा मंड्रियन निवासी राज कुमार ने 2012 मॉडल की मोटर साइकिल के चोरी होनी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस एक्शन में आई। इस सिलसिले में मूलत: बिहार निवासी ताजुद्दीन को हिरासत में लिया गया। उसने पूछताछ में मोटरसाइकिल चोरी करने का जुर्म कबूल लिया। पुलिस को बड़ी वारदात में ताजुद्दीन के शामिल होने का पता चला, फिर…

 

यूं बदल देते थे कार का हुलिया…

ताजुद्दीन की निशानदेही पर पुलिस ने रोशन लाल को गिरफ्तार किया जिसने कुछ ऐसे खुलासे किए की जांच करने वालों के होश उड़ गए। इनका गिरोह दिल्ली और उस के आस पास के इलाकों से गाड़ी चोरी करते थे और उनके मॉडल व नंबर प्लेट बदल देते थे। इनके डुप्लीकेट कागज तैयार कर इन्हें ग्राहकों को बेच दिया जाता था। चोरी की कारों की क्लोनिंग से आसानी से यह वाहन पकड़े नहीं जाते थे।


13 गाड़ियां बरामद, यह है कीमत…

चोरी की मोटर साइकिल को ढूंढ़ रही थी पुलिस, यूं हाथ लगा इतना बड़ा ख़जाना

गिरफ्तार अभियुक्तों के खुलासे पर, संभावित रैकेट का पता चला है जिसमें जम्मू के विभिन्न हिस्सों से 13 लग्जरी कारें बरामद की है। इनकी अनुमानित कीमत 2 करोड़ रुपये से अधिक है। पुलिस के लिए इन लग्जरी कारों की बरामदगी किसी बड़े ख़जाने के हाथ लगने से कम नहीं है। पुलिस के अनुसार, अन्य राज्यों में रहकर इन गाडियों को उठाने और जम्मू-कश्मीर में लाकर बेचने वालों तक पहुंचने के लिए मुख्य रूप से पंजाब में प्रयास किए जा रहे हैं।


इन्होंने निभाई भूमिका…

एसडीपीओ अखनूर, डीवाईएसपी अजय शर्मा और एसएचओ अखनूर प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में जेकेपी टीम अखनूर ने इस ऑपरेशन को सफल बनाने के लिए काम किया।

जम्मू-कश्मीर की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो