scriptश्रीनगरःस्वंतत्रता दिवस के मौके पर बड़ी वारदात की फिराक में आए आतंकवादियों के ठिकाने पर दबिश | jammu kashmir police's big action against terrorist before 15 august | Patrika News

श्रीनगरःस्वंतत्रता दिवस के मौके पर बड़ी वारदात की फिराक में आए आतंकवादियों के ठिकाने पर दबिश

locationजम्मूPublished: Aug 12, 2018 05:54:40 pm

Submitted by:

Prateek

पुलिस महानिरीक्षक (आइजीपी) कश्मीर स्वयंप्रकाश पाणि ने बताया कि इस इलाके में आतंकियों का एक बड़ा ठिकाना था, जो तबाह कर दिया गया है…

file photo jammu-kashmir  police

file photo jammu-kashmir police

(पत्रिका ब्यूरो,जम्मू): जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में स्वंतत्रता दिवस के मौके पर एक बड़े हमले को अंजाम देने आए तीन आतंकी रविवार को बटमालू में हुई भीषण मुठभेड़ के बावजूद सुरक्षाबलों की घेराबंदी तोड़ भाग निकले। इस मुठभेड़ में राज्य पुलिस के विशेष अभियान दल का एक जवान शहीद हो गया व तीन अन्य सुरक्षाकर्मी जख्मी हो गए। मुठभेड़ के दौरान आतंकी ठिकाने बने मकान का मालिक भी गोली लगने से जख्मी हो गया। इस बीच पुलिस ने आतंकियों की भगाने में मददगार बने दो ओवरग्राउंड वर्करों को गिरफ्तार कर लिया है।


सूत्रो के मुताबिक आतंकवादियों के ठिकाने पर रविवार सुबह पांच बजे राज्य पुलिस के विशेष अभियान दल एसओजी के जवानों ने सीआरपीएफ के जवानों के साथ मिलकर दबिश दी। तलाशी लेते हुए जवानों ने जैसे ही आतंकी ठिकाना बने मकान में दाखिल होने का प्रयास किया, अंदर छिपे आतंकियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी तुरंत अपनी पोजीशन ली और जवाबी फायरिंग की। इसके बाद वहां शुरू हुई मुठभेड़ के दौरान मकान मालिक नियाज अहमद, एसओजी में कार्यरत एसपीओ परवेज अहमद, एक पुलिस कांस्टेबल और दो सीआरपीएफ कर्मी घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां एसपीओ परवेज की मौत हो गई। मुठभेड़ के दौरान मकान में छिपे तीनों आतंकी वहां से भाग निकलने में कामयाब रहे। उनमें से एक आतंकी जख्मी है।

 

पुलिस महानिरीक्षक (आइजीपी) कश्मीर स्वयंप्रकाश पाणि ने आतंकियों के भाग निकलने की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया गया है। इस इलाके में आतंकियों का एक बड़ा ठिकाना था, जो तबाह कर दिया गया है। इसके अलावा आतंकियों के दो ओवरग्राउंड वर्कर भी पकड़े गए हैं। उनसे पूछताछ जारी है। शरारती तत्वों द्वारा फैलाई जा रही अफवाहों पर काबू पाने और श्रीनगर में हालात सामान्य बनाए रखने के लिए प्रशासन ने थोड़ी देर के लिए पूरे शहर में मोबाइल-इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी थीं। मुठभेड़स्थल नागरिक सचिवालय से करीब दो किलोमीटर की दूरी पर है। इस इलाके में बीते तीन दिनों से सुरक्षाबल आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर लगातार तलाशी अभियान चला रहे थे। जिस मकान में आतंकी छिपे थे, वहीं पास में यूनानी अस्पताल भी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो