Jammu & Kashmir : सीमा बटालियन के 860 कांस्टेबलों का प्रशिक्षण पूरा
Jammu & Kashmir : रियासी जिले के तलवारा स्थित सहायक प्रशिक्षण केंद्र में जम्मू-कश्मीर पुलिस के 16वें बीआरटीसी बैच की सत्यापन सह पासिंग आउट परेड का आयोजन हुआ।
Jammu & Kashmir : रियासी जिले के तलवारा स्थित सहायक प्रशिक्षण केंद्र में जम्मू-कश्मीर पुलिस के 16वें बीआरटीसी बैच की सत्यापन सह पासिंग आउट परेड का आयोजन हुआ।
2/8
सीमा बटालियन के कुल 860 रिक्रूट कांस्टेबलों ने रविवार को एसटीसी में अपना कठोर प्रशिक्षण पूरा किया।
3/8
पासिंग आउट कैडेटों को समर्पण और ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करने की शपथ दिलाई गई।
4/8
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सीमा बटालियन के पास आउट कैडेट्स को जम्मू कश्मीर पुलिस का अभिन्न अंग बनने पर बधाई दी।
5/8
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के वीर जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए राष्ट्र के प्रति उनकी वीरता, बलिदान और निस्वार्थ सेवा के लिए उनकी सराहना की।
6/8
रियासी में सहायक पुलिस प्रशिक्षण केंद्र एक प्रतिष्ठित संस्थान है जो आतंकवाद और कानून व्यवस्था की चुनौतियों का सामना करने के लिए पुलिस मूल्यों और पेशेवर कौशल का प्रशिक्षण और प्रशिक्षण देने के लिए समर्पित है।
7/8
उपराज्यपाल ने राष्ट्रीय सलामी ली, परेड का निरीक्षण किया तथा टुकड़ियों द्वारा किए गए शानदार मार्च पास्ट की सलामी ली।
8/8
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कैडेटों को सम्मानित किया तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आरआर स्वैन ने नवनियुक्त रंगरूटों को शुभकामनाएं दीं तथा उनसे ईमानदारी से काम करने तथा लोगों की सेवा में समर्पित होने को कहा।