scriptजम्मू नगर निगम के नवनिर्वाचित कारपोरेटरों ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ | Jammu Municipal Corporation's newly elected corporators took oath | Patrika News

जम्मू नगर निगम के नवनिर्वाचित कारपोरेटरों ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ

locationजम्मूPublished: Oct 31, 2018 01:43:27 pm

Submitted by:

Prateek

शपथ लेने वालों में 43 भाजपा, 14 कांग्रेस और 18 निर्दलीय काॅरपोरेटर शामिल थे…

oath taking ceremony

oath taking ceremony

(जम्मू): जम्मू शहर के 75 वार्डों से जीत कर आए म्यूनिसिपल काॅरपोरेटरों को जम्मू के संभागीय आयुक्त संजीव कुमार वर्मा ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ लेने वालों में 43 भाजपा, 14 कांग्रेस और 18 निर्दलीय काॅरपोरेटर शामिल थे।

 

अलग—अलग भाषाओं में ली शपथ

मंगलवार सुबह 11 बजे जम्मू विश्वविद्यालय के जनरल जाेरावर सिंह सभागार में शपथ ग्रहण समारोह शुरू हुआ। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र शर्मा, सांसद जुगल किशोर समेत विधायक, पूर्व मंत्री, वरिष्ठ नेता और नौकरशाह मौजूद थे। 14 कारपोरेटरों ने डोगरी में शपथ ली। इनमें काॅरपोरेटर पूर्णिमा शर्मा, नरोत्तम शर्मा, अक्षय शर्मा, जीत कुमार अंगराल, रमा, पवन सिंह, हरदीप सिंह मनकोटिया, गौरव चाेपड़ा, सुच्चा सिंह, सुभाष शर्मा, नीना गुप्ता, अजय गुप्ता, अशोक सिंह, रेखा शामिल हैं। वहीं दो कॉरपोरेटरों सोनिका शर्मा व सुरेंद्र शर्मा ने संस्कृत में शपथ ग्रहण की।


इसके अलावा वार्ड नंबर 57 से दूसरी बार विजयी रही इंद्रजीत कौर और वार्ड नंबर 58 के पूर्व कारपोरेटर परमजीत सिंह पम्मी की धर्मपत्नी तीर्थ कौर ने पंजाबी में शपथ ली। वार्ड नंबर 6 से कांग्रेस सीट पर जीते प्रत्याशी मोहियुद्दीन, वार्ड नंबर 39 से कारपोरेटर राजेंद्र सिंह और वार्ड 74 से कारपोरेटर सोबत अली ने उर्दू में शपथ ली। पंद्रह कारपोरेटरों ने अंग्रेजी में अंग्रेजी में शपथ ली। इनमें रीतू चौधरी, सुनीत कुमार रैना, अनिल कुमार, राजेंद्र शर्मा, राहुल कुमार, भानू महाजन, चरणजीत कौर, सतपाल करलूपिया, इंद्र सिंह सूदन, बलदेव सिंह बलोरिया, रजनी बाला, शमा अख्तर, रशपाल भारद्वाज, युद्धवीर सिंह शामिल थे। 39 कॉरपोरेटरों ने हिंदी में शपथ ली।


शहर को साफ सुथरा बनाने को प्रतिबद्ध

काॅरपोरेटरों ने शहर को साफ-सुथरा बनाने के साथ विकास की दिशा में हर संभव कदम उठाने का यकीन दिलाया। गौरतलब है कि 20 अक्टूबर को नगर निगम के परिणाम घोषित हुए थे। इनमें यह काॅरपोरेटर जीते। कुछेक दिनों में भारतीय जनता पार्टी बहुमत होने के चलते मेयर और डिप्टी मेयर की घोषणा करेगी। निगम की जनरल हाउस की बैठक में मेयर पद के लिए चुनाव होगा। फिलहाल भाजपा ने किसी भी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो