जम्मू

जम्मू-कश्मीर में सीमावर्ती इलाक़ों में रहने वालों को सरकार देगी नए साल पर उपहार

आदेश के बाद सीमाई इलाकों में रहने वाले लोगों के चेहरे खिल उठे है…

जम्मूDec 27, 2018 / 08:58 pm

Prateek

crowd

(जम्मू): भारत के साथ ही पूरे विश्व में नए साल का जश्न मनाने की तैयारी चल रही है। उत्सव के इस माहौल में जम्मू कश्मीर सरकार सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों को विशेष सौगात देने वाली है।


जम्मू कश्मीर सरकार के गृह विभाग ने सीमावर्ती क्षेत्रों में टेलीविजन की पहुंच बढ़ाने के मकसद से इन क्षेत्रों में रहने वालों लोगो को मुफ़्त सेट टॉप बॉक्स (एसटीबी) वितरित करने के आदेश जारी किए हैं। इसके तहत राज्य के जम्मू, सांबा, कठुआ, राजौरी, पुंछ, बारामुला और कुपवाड़ा जिलों में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट रहने वाले लोगों को शीघ्र ही एसटीबी वितरित किए जाएंगे। गृह विभाग में सरकार के प्रधान सचिव आर के गोयल ने बताया कि राज्य स्तरीय और प्रभागीय स्तर के नोडल अधिकारियों को एसटीबी वितरित करने के काम में लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सीमाई क्षेत्रों में गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों को तरजीह दी जाएगी।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.