scriptकम हुआ आतंक के प्रति जुनून, घाटी में लगातार फैल रहा सुकून | JK Police DGP's press conference in Srinagar | Patrika News

कम हुआ आतंक के प्रति जुनून, घाटी में लगातार फैल रहा सुकून

locationजम्मूPublished: Oct 23, 2019 05:48:07 pm

Submitted by:

Nitin Bhal

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 निष्प्रभावी किए जाने के बाद से आतंकी घटनाओं और आतंक के प्रति जुनून में लगातार कमी आ रही है। बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक…

कम हुआ आतंक के प्रति जुनून, घाटी में लगातार फैल रहा सुकून

कम हुआ आतंक के प्रति जुनून, घाटी में लगातार फैल रहा सुकून

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 निष्प्रभावी किए जाने के बाद से आतंकी घटनाओं और आतंक के प्रति जुनून में लगातार कमी आ रही है। बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने पत्रकार वार्ता में कहा कि अब अंसार गजवात-उल हिंद आतंकी संगठन (एजीएच) का सफाया कर दिया गया है। 5 अगस्त के बाद से आतंकी घटनाओं में भी कमी आई है। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी किए जाने के बाद आशंका जताई जा रही थी कि इससे जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं और युवाओं में आतंक के प्रति जुनून बढ़ेगा लेकिन ये आशंकाएं निर्मूल साबित हुई हैं। डीजीपी सिंह ने कहा कि 5 अगस्त के बाद से सीमा और एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है। इस उल्लंघन का मकसद आतंकियों की घुसपैठ कराना है। डीजीपी ने माना कि कुछ घुसपैठ भी हुई है। उत्तर और दक्षिण कश्मीर में कुछ स्थानों पर आतंकियों को देखा गया है, लेकिन इनकी संख्या चिंतित करने वाली नहीं है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो