scriptजम्मू-कश्मीर को जल्द मिलेगी आतंकवाद से मुक्ति: राजनाथ | JK will be militancy free soon: defence minister | Patrika News

जम्मू-कश्मीर को जल्द मिलेगी आतंकवाद से मुक्ति: राजनाथ

locationजम्मूPublished: Jul 20, 2019 09:29:03 pm

Submitted by:

Nitin Bhal

Rajnath singh visit kashmir: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ( Rajnath Singh ) ने शनिवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर ( Jammu Kashmir ) जल्द ही आतंकवाद ( Terrorism in Kashmir ) मुक्त हो जाएगा। केन्द्र सरकार राज्य को फिर से स्वर्ग बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

JK will be militancy free soon: defence minister

जम्मू कश्मीर जल्द होगा उग्रवाद मुक्त: राजनाथ

जम्मू (योगेश). रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ( Rajnath Singh ) ने शनिवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर ( Jammu Kashmir ) जल्द ही आतंकवाद ( Terrorism in Kashmir ) मुक्त हो जाएगा। केन्द्र सरकार राज्य को फिर से स्वर्ग बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। सिंह ने राष्ट्र उझ और बसंतर पुलों को राष्ट्र को राष्ट्र को समर्पित करने के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए कहा की कहा कि न केवल भारत बल्कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने भी सामूहिक रूप से उग्रवाद से लडऩे के लिए हाथ मिलाया है।

 

सिंह ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में आतंकवाद एक वैश्विक चिंता है और इसके लिए सभी राष्ट्रों लडऩे के लिए तैयार हैं। घाटी में शांति लाने के लिए कश्मीर के अलगाववादियों नेताओं के साथ बात करने पर सिंह ने कहा कि मैंने पहली मोदी सरकार में बतौर देश के गृह मंत्री संवाद के लिए कई पहल कीं, अब उन्हें तय करना है कि इसके बाद क्या करना है। इससे पहले, रक्षा मंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने अलगाववादियों नेताओं के साथ बातचीत की प्रक्रिया शुरू करने की कोशिश की थी। उन्होंने कहा कि हमने कश्मीर में हिंसा के माध्यम से समस्याओं को हल करने की कोशिश कर रहे लोगों से बातचीत के लिए एक मेज पर आने के लिए विनम्र प्रार्थना की, परन्तु कोई असर नहीं हुआ। मैंने पूरी कोशिश की, भारत के किसी अन्य गृह मंत्री ने कश्मीर के तथाकथित नेताओं से बातचीत के लिए इतना प्रयास नहीं किया होगा। मैंने प्रमुख राजनीतिक नेताओं से, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती भी शामिल थीं को भी बातचीत करने के लिए कहा। हम यहीं नहीं रुके और एक संसदीय प्रतिनिधिमंडल भेजा, लेकिन अलगाववादी नेता उनसे नहीं मिले। आज मैं स्पष्ट कर रहा हूं कि कश्मीर मुद्दा सुलझेगा और दुनिया की कोई भी ताकत हमें ऐसा करने से नहीं रोक सकती। रक्षा मंत्री ने कहा कि अगर लोग बातचीत से समाधान नहीं चाहते हैं, तो इसका समाधान कैसे होगा यह हम जानते हैं।

अलगाववादियों को लगाई फटकार

JK will be militancy free soon: defence minister

सिंह ने अलगाववादियों को यह कहते हुए फटकार लगाई कि वे बच्चों का इस्तेमाल पत्थर फेंकने के लिए कर रहे हैं, लेकिन उनके अपने बच्चे विदेशों में पढ़ रहे हैं। सिंह ने कहा कि वे हमारी आने वाली पीढिय़ों को खराब कर रहे हैं, उन्हें पथराव करने के लिए उकसा रहे हैं। सिंह ने सवाल किया कि आप किस तरह की आज़ादी चाहते हैं। क्या यह वैसा ही है जैसा कि पाकिस्तान में है?

JK will be militancy free soon: defence minister
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो