scriptमुसलमानों के खिलाफ ‘भेदभाव को वैध बनाना’ चिंताजनक | 'Legalizing discrimination' against Muslims worrying | Patrika News
जम्मू

मुसलमानों के खिलाफ ‘भेदभाव को वैध बनाना’ चिंताजनक

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला में भारत में मुसलमानों की हालत को लेकर बड़ा बयान दिया है।

जम्मूNov 30, 2023 / 01:36 am

Ram Naresh Gautam

मुसलमानों के खिलाफ ‘भेदभाव को वैध बनाना’ चिंताजनक

फारूक अब्दुल्ला

 

जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और सांसद फारूक अब्दुल्ला ने बुधवार को देश भर में मुसलमानों के खिलाफ कथित ‘भेदभाव को वैध बनाने’ पर चिंता व्यक्त की।
डा. अब्दुल्ला ने कहा कि देश भर के विभिन्न राज्यों में अपनाई गई कुछ नीतियां और कार्रवाइयां मुसलमानों के खिलाफ ‘कट्टरता’ के लिए राजनीतिक संरक्षण और कवर प्रदान कर रही हैं, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें और अधिक हाशिए पर धकेल दिया गया है।

अब्दुल्ला ने कहा कि कुछ राज्यों में ‘हलाल’ खाद्य पदार्थों पर प्रतिबंध लगाने सहित विभिन्न कानूनों ने मुसलमानों के खिलाफ भेदभाव को वैध बना दिया है।

उन्होंने कहा, “लोकतंत्र में बदमाशी, उत्पीड़न और संप्रदायवाद के लिए कोई जगह नहीं है, सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और पूजा की स्वतंत्रता और समानता का संदेश हमारे संविधान की आत्मा है।” उन्होंने आगे कहा,“इन विशेषताओं ने भारत को पूरी दुनिया में एक धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक देश होने का गौरव दिलाया है।”

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ राज्यों में इस तरह की खुलेआम लक्षित कार्रवाइयां देश के 20 करोड़ से अधिक मुसलमानों को एक स्पष्ट संदेश देती हैं कि उन्हें हर अपमान और अन्याय को चुपचाप सहन करना चाहिए। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि यह लोकतंत्र के लिए बुरा है।”

Home / Jammu / मुसलमानों के खिलाफ ‘भेदभाव को वैध बनाना’ चिंताजनक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो