scriptजमात-ए-इस्लामी पर बैन लगाना महबूबा मुफ्ती को गुजरा नागवार, कड़े शब्दों में की भारत सरकार के फैसले की निंदा | Mehbuba Mufti condemns the decision to ban Jamaat-e-Islami | Patrika News

जमात-ए-इस्लामी पर बैन लगाना महबूबा मुफ्ती को गुजरा नागवार, कड़े शब्दों में की भारत सरकार के फैसले की निंदा

locationजम्मूPublished: Mar 01, 2019 04:25:51 pm

Submitted by:

Prateek

भारत सरकार की ओर से गुरूवार को जमात-ए-इस्लामी संगठन पर पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया…

MEHBUBA MUFTI FILE PHOTO

MEHBUBA MUFTI FILE PHOTO

(जम्मू): भारत सरकार की ओर से जम्मू—कश्मीर के जमात-ए-इस्लामी (Jel) संगठन पर प्रतिबंध लगाना पीडीपी प्रमुख और राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को नागवार गुजरा। महबूबा मुफ्ती ने कड़े शब्दों में भारत सरकार के इस फैसले की निंदा की है। महबूबा ने केंद्र सरकार की इस कार्रवाई को राज्य के राजनीतिक मुद्यों से धौंस के साथ निपटने का उदाहरण बताया।

 

 

महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट किया कि ‘लोकतंत्र विचारों का संघर्ष होता है , ऐसे में जमात—ए—इस्लामी (जेके) पर पाबंदी लगाने की दमनात्मक कार्रवाई निंदनीय है तथा यह जम्मू कश्मीर के राजनीतिक मुद्दे से अक्खड़ और धौंस से निपटने की भारत सरकार की पहल का एक अन्य उदाहरण है।’’

 

 

https://twitter.com/MehboobaMufti/status/1101391116006498304?ref_src=twsrc%5Etfw

बता दें भारत सरकार की ओर से गुरूवार को जमात-ए-इस्लामी संगठन पर पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया। गृह मंत्रालय की ओर से एक बयान जारी कर जमात को गैरकानूनी संगठन करार दिया गया था। गैरकानूनी गतिविधी (रोकथाम) अधिनियम, 1967 की धारा 3 के तहत, जम्मू-कश्मीर के जमात-ए-इस्लामी (जम्मू) संगठन को “गैरकानूनी संगठन” घोषित करते हुए भारत सरकार की ओर से बैन कर दिया गया। बता दें कि इससे पहले जम्मू—कश्मीर पुलिस की ओर से जमात—ए—इस्लामी प्रमुख अब्दुल हामिद फयाज को हिरासत में लिया गया था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो