scriptमहबूबा मुफ्ती ने प्रधानमंत्री को लिखी चिट्ठी,शारदा पीठ भी तीर्थयात्रियों के लिए खोला जाए | mehubua mufti rise demand to open Sharda Peeth for pilgrims | Patrika News

महबूबा मुफ्ती ने प्रधानमंत्री को लिखी चिट्ठी,शारदा पीठ भी तीर्थयात्रियों के लिए खोला जाए

locationजम्मूPublished: Dec 01, 2018 08:07:19 pm

Submitted by:

Prateek

गौरतलब, करतारपुर गलियारा की खुलने के घोषणा के बाद से ही कश्मीर के राजनातिक दलों ने जम्मू—कश्मीर सीमा से भी पाकिस्तान आने जाने के लिए रास्ते खोलने की माँग की…

(पत्रिका ब्यूरो,जम्मू): पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चिट्ठी लिखकर पाकिस्तान के कब्ज़े वाले कश्मीर में स्थापित शारदा पीठ के रास्ते को पंजाब के करतारपुर की तर्ज पर तीर्थयात्रियों के लिए खोलने की मांग की है। यह जानकारी महबूबा मुफ्ती ने ट्विटर की ज़रिए दी|


“कश्मीरी पंडित समुदाय की सुविधा के लिए शारदा पीठ का मार्ग खोलने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में मुफ्ती ने कहा मुझे उम्मीद है की इस तरह के प्रयास से शांति और समृद्धि के लिए भी विचार किया जाएगा।” इस से पहले मुफ़्ती ने सेवा शारदा कमेटी के सदस्यों के साथ मुलाकात की। समिति के संस्थापक रविंद्र पांडित ने माँग की शारदा पीठ की यात्रा की अनुमति के लिए गृह मंत्रालय व केंद्र सरकार उचित व्यवस्था करें।


गौरतलब,करतारपुर गलियारा की खुलने के घोषणा के बाद से ही कश्मीर के राजनातिक दलों ने जम्मू—कश्मीर सीमा से भी पाकिस्तान आने जाने के लिए रास्ते खोलने की माँग की।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो