scriptराज्य मे चढ़ा राजनीतिक पारा,सोशल मीडिया से निकल कर जनता के बीच पहुंचे उमर अब्दुल्ला, बुलाया युवा सम्मेलन | Omar Abdullah called youth conference in jammu kashmir | Patrika News

राज्य मे चढ़ा राजनीतिक पारा,सोशल मीडिया से निकल कर जनता के बीच पहुंचे उमर अब्दुल्ला, बुलाया युवा सम्मेलन

locationजम्मूPublished: Jan 08, 2019 05:00:57 pm

Submitted by:

Prateek

जम्मू के युवा वर्ग का एक सम्मेलन बुला कर अब्दुल्ला ने केंद्र की घाटी और यहां रह रहे युवाओं की स्थिति को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा…

(जम्मू): अक्सर सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर के जरिए अपनी बातों को जनता तक पहुंचाने वाले जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला चढ़े राजनीतिक पारे के बीच अब जनता के बीच जाकर अपनी बात रखने को प्राथमिकता दे रहे हैं। इसी क्रम में जम्मू के युवा वर्ग का एक सम्मेलन बुला कर अब्दुल्ला ने केंद्र की घाटी और यहां रह रहे युवाओं की स्थिति को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। अब्दुल्ला ने कहा कि घाटी के युवाओं के पास रोजगार नहीं है, इसलिए वे बंदूक उठा रहे हैं। उनके पास न कोई नजरिया है और न ही कोई रास्ता। इस संकटपूर्ण स्थिति पर सभी को विचार करना होगा।


चुनाव करीब है इसलिए हो रही आरक्षण की बात—उमर

उन्होंने कहा कि युवा अपने को ठगा महसूस कर रहा है। पीडीपी-भाजपा गठबंधन की सरकार ने भी इनके लिए कुछ नहीं किया। वह सरकार की नीतियों से अपने को दबा महसूस कर रहा है। रोजगार के साधन न होने की वजह से उनमें कुंठा है। उन्होंने कहा कि नेकां के कार्यकाल में इतनी अधिक आतंकी घटनाएं नहीं हुई थीं, जितनी अब हो रही हैं। जम्मू संभाग में भी आतंकवाद ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। यह खतरे का संकेत है। केंद्र की ओर से आर्थिक रूप से पिछड़ों को आरक्षण पर सवाल उठाते हुए उमर ने कहा कि अचानक साढ़े चार साल बाद आरक्षण की याद क्यों आई? केंद्र और भाजपा के इरादे नेक नहीं हैं। चुनाव करीब हैं, तो इस प्रकार से आरक्षण देने की बात की जा रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो