scriptआज के दिन ही किए थे अंग्रेजों के दांत खट्टे, इस भारतीय को याद कर कांप जाते हैं अंग्रेज | On this day India's Yuvraj Singh hits 6 sixes against England | Patrika News

आज के दिन ही किए थे अंग्रेजों के दांत खट्टे, इस भारतीय को याद कर कांप जाते हैं अंग्रेज

locationजम्मूPublished: Sep 19, 2019 05:28:15 pm

Submitted by:

Nitin Bhal

Watch Video: यूं तो भारतीयों का डंका पूरी दुनिया में बजता है। पर कभी ऐसे भी रिकॉर्ड बन जाते हैं जो सालों तक याद किए जाते हैं। 19 सितंबर 2007 यानी कि ठीक 12 साल पहले आज ही के दिन …

आज के दिन ही किए थे अंग्रेजों के दांत खट्टे, इस भारतीय को याद कर कांप जाते हैं अंग्रेज

आज के दिन ही किए थे अंग्रेजों के दांत खट्टे, इस भारतीय को याद कर कांप जाते हैं अंग्रेज

श्रीनगर. यूं तो भारतीयों का डंका पूरी दुनिया में बजता है। पर कभी ऐसे भी रिकॉर्ड बन जाते हैं जो सालों तक याद किए जाते हैं। 19 सितंबर 2007 यानी कि ठीक 12 साल पहले आज ही के दिन भारत के ‘युवराज’ ने इतिहास रचा था। दक्षिण अफ्रीका में खेले गए पहले टी-20 वल्र्ड कप में युवराज ने इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर की सभी 6 गेंदों पर 6 छक्के मारे थे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज हर्शल गिब्स के बाद एक ओवर में छह छक्के मारने वाले वह दूसरे बल्लेबाज बने थे। भारत की पारी के 18वें ओवर में गेंदबाज एंड्रयू फ्लिंटॉफ की युवराज के साथ कहा सुनी हो गई थी। दरअसल, फ्लिंटॉफ ने युवराज की तरफ भद्दे इशारे किए थे, लेकिन उसका खामियाजा ब्रॉड को भुगतना पड़ा। 19वें ओवर में युवराज ने ब्रॉड की सभी गेंदों को सीमा रेखा के पार पहुंचाया। क्रीज के दूसरे छोर पर खड़े कप्तान महेंद्र सिंह धोनी युवराज की इस आतिशी पारी के गवाह बने। 37 साल के युवराज सिंह ने इसी साल जून में क्रिकेट को अलविदा कहा। उन्होंने 304 वनडे में 8701 रन बनाए, जिसमें उनके 14 शतक और 52 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, 58 टी-20 इंटरनेशनल में उनके नाम 1177 रन हैं। साथ ही 40 टेस्ट मैचों में उन्होंने 3 शतक और 11 अर्धशतकों के साथ 1900 रन बनाए।

https://twitter.com/semperfiutd/status/1174390132025090048?ref_src=twsrc%5Etfw
ब्रॉड बोले- युवी के सामने काम नहीं आई कोई ट्रिक

आज के दिन ही किए थे अंग्रेजों के दांत खट्टे, इस भारतीय को याद कर कांप जाते हैं अंग्रेज

युवराज के क्रिकेट से संन्यास के बाद स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक इंटरव्यू में कहा कि जिस वक्त उन्होंने मुझे 6 छक्के मारे थे, उस वक्त मैं 21 साल का था। डेथ ओवर में गेंदबाजी करने का अनुभव नहीं था। इस मैच में युवराज गेंद को बहुत अच्छी तरह हिट कर रहे थे। उस दिन स्लोअर-यॉर्कर कोई भी डिलिवरी मेरा साथ नहीं दे रही थी। युवराज ने मुझे 6 छक्के जडक़र गेंदबाज बना दिया।

रिकॉर्ड 12 गेंदों में बनाई फिफ्टी

आज के दिन ही किए थे अंग्रेजों के दांत खट्टे, इस भारतीय को याद कर कांप जाते हैं अंग्रेज

युवराज ने इस दौरान मात्र 12 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था, जो आज भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों में रिकॉर्ड है। युवराज ने कुल 16 गेंदों में 58 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 7 छक्के और 3 चौके मारे। युवराज की पारी के दम पर ही भारत ने उस मैच में 218/4 रनों का स्कोर बनाया और इंग्लैंड को 18 रनों से हराया था। बाद में फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो