scriptजम्मू-कश्मीर में 8 अक्टूबर से शुरू होंगे निकाय चुनाव,लागू हुई आचार संहिता | panchayat election in Jammu kashmir will begins from October 8 | Patrika News

जम्मू-कश्मीर में 8 अक्टूबर से शुरू होंगे निकाय चुनाव,लागू हुई आचार संहिता

locationजम्मूPublished: Sep 15, 2018 10:00:35 pm

Submitted by:

Prateek

निकाय चुनाव की घोषणा ऐसे समय पर की गई है जब राज्‍य के दो प्रमुख दलों नेशलन कॉन्फ्रेंस और पीपल्स डेमोक्रैटिक पार्टी ने चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है…

मुख्य चुनाव आयुक्त शलीन काबरा

मुख्य चुनाव आयुक्त शलीन काबरा

(जम्मू): जम्मू-कश्मीर में जारी सियासी घमासान के बीच निकाय चुनावों का ऐलान कर दिया गया है। चार चरणों में होने वाले इन चुनावों के लिए मतगणना 20 अक्टूबर को होगी। राज्य के मुख्य चुनाव आयुक्त शलीन काबरा ने बताया कि चुनाव 8, 10, 13 और 16 अक्टूबर को कराए जाएंगे। वोटिंग का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा। सभी चरणों की वोटिंग के बाद 20 अक्टूबर को मतगणना की जाएगी। वोटिंग सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगी।’ उन्होंने यह भी बताया कि राज्य में अब आचार सहिंता लागू हो गई है।

 

काबरा ने बताया की पहले चरण के लिए अधिसूचना सितंबर 18 को जारी होगी जबकि दूसरे , तीसरे और चौथे चरण के लिए अधिसूचना सितंबर 10, 13 और 16 को जारी होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि 1000 से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों है जिसमे कुल 17 लाख मतदाता चुनाव प्रक्रिया का हिस्सा है। निकाय चुनाव की घोषणा ऐसे समय पर की गई है जब राज्‍य के दो प्रमुख दलों नेशलन कॉन्फ्रेंस और पीपल्स डेमोक्रैटिक पार्टी ने चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है।

 

बता दें कि राज्य की मुख्य पार्टियों नेशलन कॉन्फ्रेंस और पीपल्स डेमोक्रैटिक पार्टी (पीडीपी) ने संविधान के अनुच्छेद 35 (ए) का हवाला देते हुए, निकाय चुनावों को बहिष्कार करने का ऐलान किया है। पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा था, ‘एक चुनाव जिसमें लोगों की हिस्सेदारी नहीं है, उसे केंद्र चुनाव की तरह देख रहा है तो इसमें हम क्या कह सकते हैं? हमने लोगों से चुनाव में भाग न लेने या फिर उसका बहिष्कार करने को नहीं कहा है, हमने सिर्फ इतना कहा है कि हमारी पार्टी इसमें भाग नहीं लेगी।’

 

इससे पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और राज्य के पूर्व सीएम फारुक अब्दुल्ला ने 35 (ए) के मुद्दे पर पंचायत चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया था। फारुक ने कहा था कि जब तक केंद्र की सरकार 35 (ए) पर राज्य के लोगों के मन में व्याप्त संशय की भावना का समाधान नहीं करती, तब तक नेशनल कॉन्फ्रेंस पंचायत चुनाव में हिस्सा नहीं लेगी।

 

पीडीपी की अध्यक्ष और पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने अपनी पार्टी की एक बैठक के बाद राज्य के पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान किया था। महबूबा की दलील थी कि प्रदेश में अनुच्छेद 35 (ए) को लेकर एक बड़ी अनिश्चितता और डर का माहौल है, ऐसे में अगर इन स्थितियों में सरकार कोई भी चुनाव कराती है तो परिणामों के बाद उसकी विश्वसनीयता पर सवाल खड़े होंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो