जम्मू

बीडीसी चुनाव में जुटी भाजपा, खन्ना पहुंचे कश्मीर

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में पहली बार हो रहे ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल ( BDC ) चुनाव में भाजपा ( BJP ) ने प्रचार में सारी ताकत झोंक दी है। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना…

जम्मूOct 15, 2019 / 07:10 pm

Nitin Bhal

बीडीसी चुनाव में जुटी भाजपा, खन्ना पहुंचे कश्मीर

जम्मू . जम्मू-कश्मीर में पहली बार हो रहे ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल ( BDC ) चुनाव में भाजपा ( BJP ) ने प्रचार में सारी ताकत झोंक दी है। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना मंगलवार को कश्मीर ( Jammu Kashmir ) के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंच गए हैं। चुनाव 24 अक्टूबर को तय हैं। इसे देखते हुए खन्ना पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और भाजपा की जीत को सुनिश्चित बनाने के लिए प्रयास करेंगे। कश्मीर में भाजपा का प्रयास निर्दलीय सदस्यों को अपने खेमे में लाने का है। इसी को देखते हुए भाजपा के कई वरिष्ठ नेता कश्मीर में जा रहे हैं। नेशनल कांफ्रेंस, पीडीपी और कांग्रेस पहले से ही बीडीसी चुनावों का बहिष्कार कर चुकी है। ऐसे में भाजपा का सीधा मुकाबला निर्दलीय उम्मीदवारों से ही है। भाजपा को पूरी उम्मीद है कि इस बार तीन प्रमुख दलों के चुनावों का बहिष्कार करने से कश्मीर में अधिकांश सीटों पर उसकी जीत हो जाएगी। इसी को देखते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता लगातार कश्मीर के दौरे लगाकर निर्दलीय उम्मीदवारों को अपने खेमे में लाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। पिछले साल हुए पंचायत चुनावों में भी भाजपा ने पहली बार कश्मीर में बड़ी संख्या में अपने उम्मीदवारों को पंच-सरपंच बनाया था। इसी से भाजपा उत्साहित है और जीत के लिए पूरा जोर लगा रही है। वहीं प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रचार को तेजी देने खन्ना तीन दिवसीय दौरे के दौरान कश्मीर व लद्दाख जाएंगे। खन्ना कश्मीर, कारगिल व लेह जिले में पार्टी नेताओं के साथ बैठकें कर चुनाव में कामयाब होने के लिए जमीनी कार्रवाई के बारे में भी जानकारी लेंगे।

Hindi News / Jammu / बीडीसी चुनाव में जुटी भाजपा, खन्ना पहुंचे कश्मीर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.