scriptवाहन चालकों की हड़ताल से कश्मीर में पेट्रोल पंपाें पर लगी कतारें | Patrika News
जम्मू

वाहन चालकों की हड़ताल से कश्मीर में पेट्रोल पंपाें पर लगी कतारें

देशभर में वाहन चालकों की हड़ताल का असर जम्मू-कश्मीर में खासकर घाटी में देखने को मिल रहा है।

जम्मूJan 02, 2024 / 09:59 pm

Ram Naresh Gautam

Driver Strike
1/10

श्रीनगर, अनंतनाग, कुलगाम, बड़गाम, शोपियां आदि जिलों में लोग पेट्रोल, डीजल की राशनिंग करते भी देखे जा रहे हैं।

Driver Strike
2/10

कश्मीर के संभागीय आयुक्त विजय कुमार बिधूड़ी ने मंगलवार को कहा कि घाटी में लगभग एक महीने के लिए पेट्रोल, डीजल, केरोसिन (मिट्टी तेल) और एलपीजी का पर्याप्त भंडार है।

Driver Strike
3/10

केन्द्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के लोग वाहनों और बोतलों के साथ पेट्रोल पंपों पर पहुंचकर अफरातफरी का माहौल पैदा न करें।

Driver Strike
4/10

बिधूड़ी ने कहा कि वाहनों और बोतलों के साथ पेट्रोल पंप पर लोगों के पहुंचने से अफरातफरी मच जाएगी।

Driver Strike
5/10

उन्होंने कहा कि केन्द्रशासित प्रदेश में पेट्रोल, केरोसिन और एलपीजी की कोई कमी नहीं है।

Driver Strike
6/10

उन्होंने कहा, “हमारे पास कश्मीर में लगभग एक महीने के लिए पेट्रोल, डीजल और एलपीजी सहित आवश्यक वस्तुओं का पर्याप्त भंडार है।”

Driver Strike
7/10

संभागीय आयुक्त ने कहा कि लोगों को घबराना नहीं चाहिए बल्कि शांत रहना चाहिए।

Driver Strike
8/10

उन्होंने कहा, “ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल का कश्मीर पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है।

Driver Strike
9/10

ट्रांसपोर्टरों से बातचीत चल रही है।

Driver Strike
10/10

कश्मीर का संभागीय प्रशासन यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि लोगों को सर्दियों के दौरान पेट्रोल और एलपीजी सहित आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी न हो।”

Hindi News / Photo Gallery / Jammu / वाहन चालकों की हड़ताल से कश्मीर में पेट्रोल पंपाें पर लगी कतारें

अगली गैलरी
next
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.