scriptSecurity forces busted terrorist module in Bandipora, one arrested | सुरक्षा बलों ने बांदीपोरा में आतंकी मॉड्यूल का किया भंडाफोड़, एक गिरफ्तार | Patrika News

सुरक्षा बलों ने बांदीपोरा में आतंकी मॉड्यूल का किया भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

locationजम्मूPublished: Aug 27, 2023 01:38:18 am

Submitted by:

Ram Naresh Gautam

  • शफायत ऋषि ने पूछताछ में यह भी स्वीकारा है कि उसे आतंकवादी गतिविधियों को फिर से शुरू करने के लिए 47 लाख रुपये मिलने वाले थे।

सुरक्षा बलों ने बांदीपोरा में आतंकी मॉड्यूल का किया भंडाफोड़, एक गिरफ्तार
सुरक्षा बलों ने बांदीपोरा में आतंकी मॉड्यूल का किया भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

श्रीनगर. केन्द्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों ने बांदीपोरा जिले में एक “हाइब्रिड आतंकवादी” को गिरफ्तार कर आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने 26 असम राइफल्स और तीसरी बीएन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के साथ मिलकर उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा में एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और जिले में आतंकवादियों के फिर से सिर उठाने के पाकिस्तानी आतंकी आकाओं के नापाक मंसूबों को विफल कर दिया है। पुलिस ने कहा कि शुक्रवार को, एक हाइब्रिड आतंकवादी की आवाजाही के बारे में जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा विशिष्ट सूचना के आधार पर, पुलिस थाने पेठकूट के अंतर्गत दर्दगुंड क्षेत्र में संयुक्त पार्टी द्वारा एक चौकी स्थापित की गई थी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.