scriptसबसे ज्यादा मेडल जीतकर इंडिया बना फर्स्ट, 13वें साउथ एशियन गेम्स में बजा डंका | South Asian Games 2019: India Won Maximum Medals | Patrika News

सबसे ज्यादा मेडल जीतकर इंडिया बना फर्स्ट, 13वें साउथ एशियन गेम्स में बजा डंका

locationजम्मूPublished: Dec 05, 2019 08:23:10 pm

Submitted by:

Prateek

South Asian Games 2019: भारतीय खिलाडियों ने 13 खेलों (south asian games medal tally) की विभिन्न कैटेगरी में मेडल (south asian games 2019 live) हासिल (13th south asian games) किए है…

सबसे ज्यादा मेडल ​जीतकर इंडिया बना फर्स्ट, 13वें साउथ एशियन गेम्स में बजा डंका

सबसे ज्यादा मेडल ​जीतकर इंडिया बना फर्स्ट, 13वें साउथ एशियन गेम्स में बजा डंका

(नई दिल्ली,जम्मू-कश्मीर): नेपाल में चल रहे 13वें साउथ एशियन गेम्स में भारतीय खिलाडियों बेहद शानदार प्रदर्शन करके एक कीर्तिमान स्थापित किया है। विभिन्न खेलों में भारतीय खिलाडियों ने अब तक कुल 118 मेडल अपने नाम किए है। इस तरह भारत सभी प्रतिभागी देशों की सूची में पहले नंबर पर आ गया है।


13वें साउथ एशियन गेम्स की अधिकारिक वेबसाइट के अनुसार ख़बर लिखे जाने तक भारतीय खिलाडियों ने 58 गोल्ड, 41 सिल्वर, 19 ब्रांज मेडल हासिल किए है। भारतीय खिलाडियों ने 13 खेलों की विभिन्न कैटेगरी में मेडल हासिल किए है।

1. एथलेटिक्स— कुल— 28

सिल्वर— 13
गोल्ड— 11
ब्रांज — 4


2. ट्राथलॉन— कुल— 5

गोल्ड— 2
सिल्वर— 2
ब्रांज— 1

3. तायक्वोंडो— 25

गोल्ड— 9
सिल्वर— 9
ब्रांज— 7

4. बैडमिंटन— 2
गोल्ड— 2

5. वालीबाल— 2
गोल्ड—2

6. वुशु— कुल— 10
ब्रांज — 2
सिल्वर— 2
गोल्ड— 6

7. शूटिंग— कुल— 17
गोल्ड— 9
ब्रांज— 2
सिल्वर— 6

8. टेबल टेनिस— कुल— 8
गोल्ड— 5
सिल्वर— 3

9. खो—खो—
गोल्ड— 2

10. टेनिस
गोल्ड— 2

11. सायक्लिंग
ब्रांज— 2

12. वैट लिफ्टिंग
गोल्ड— 4

13. स्विमिंग— 11
गोल्ड— 4
सिल्वर— 6
ब्रांज— 1

 

बता दें कि इस खेल प्रतियोगिता में बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका और भारत समेत कुल सात देशों ने भाग लिया हैं। यह 10 दिवसीय प्रतियोगिता 1 दिसंबर से शुरू हुई थी और 10 दिसंबर तक चलेगी। मेडल से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो