जम्मू

जम्मू-कश्मीरः तीन एसपीओ को पहले अगवा किया, फिर गोलियों से भूना

इस घटना के बाद से न सिर्फ पुलिस प्रशासन में हड़कंप है, बल्कि दिल्ली तक इसकी गूंज है…

जम्मूSep 21, 2018 / 06:06 pm

Prateek

(पत्रिका ब्यूरो,जम्मू): जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार सुबह हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकियों ने तीन स्पेशल पुलिस अफसरों (एसपीओ) समेत चार को अगवा कर लिया। इसके कुछ ही देर बाद उन्होंने तीनों पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी, जबकि एक को छोड़ दिया। बताया जाता है कि आतंकियों की ओर से इस तीनों एसपीओ को अगवा करने के बाद से ही उनके परिजन आतंकियों से उन्हें छोड़ने की गुहार लगाते रहे, लेकिन आतंकियों का मन नहीं पिघला और उन्होंने गांव से कुछ दूर जाकर तीनों को गोलियों से भून दिया। इसके बाद उनके शव मिले ।

 

इस घटना के बाद से न सिर्फ पुलिस प्रशासन में हड़कंप है, बल्कि दिल्ली तक इसकी गूंज है । बताया जाता है कि आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन ने पुलिसकर्मियों को नौकरी छोडऩे या मरने की धमकी दी थी । कई गांवों में धमकी भरे पोस्टर भी लगाए गए थे । दरअसल आतंकी ऑपरेशन आल आउट से बौखलाए हुए हैं और उन्होंने पुलिसकर्मियों को अपने शिकार के रूप में चुना है, ताकि उसके जरिए वे कश्मीर की आवाम को भी धमका सकें ।

 

बताया जाता है कि अगवा होने की सूचना मिलने के साथ ही जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अगवा पुलिसकर्मियों को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया था, लेकिन इनके शव कापरन गांव के जंगली इलाक़े में मिले । सभी शव गोलियो से छलनी थे । मृतक पुलिसकर्मियों के नाम फिरदौस अहमद कूचे, कुलवंत सिंह और निसार अहमद धोबी है ,जबकि एक अन्य अपह्रत फैयाज अहमद बट एक पुलिस कांस्टेबल का भाई है । आतंकियों ने पुलिसकर्मी के भाई को छोड़ दिया । सूत्रों ने बताया कि मृतक पुलिसकर्मी और नागरिक दक्षिण कश्मीर में दो गांवों कापरिन और बटगुंड के रहने वाले हैं ।

 

यह भी पढे: जम्मू-कश्मीर में आतंकी वारदातों से नाराज भारत ने पाक विदेश मंत्री के साथ होने वाली बैठक रद्द की

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.