scriptThe artisans of Jammu and Kashmir will get direct benefits | हाथों और औजारों से काम करने वाले जम्मू-कश्मीर के ​शिल्पकारों को होगा सीधा लाभ | Patrika News

हाथों और औजारों से काम करने वाले जम्मू-कश्मीर के ​शिल्पकारों को होगा सीधा लाभ

locationजम्मूPublished: Sep 17, 2023 11:54:48 pm

Submitted by:

Ram Naresh Gautam

  • सिन्हा ने कहा, “हमारे उत्कृष्ट कारीगरों ने रचनात्मकता और कड़ी मेहनत से न केवल अमूल्य विरासत, विविध संस्कृति और परंपराओं को संरक्षित किया है, बल्कि सामाजिक-आर्थिक विकास के पहियों को भी चालू रखा है। ये मेहनती हाथ प्रगतिशील समाज की ताकत हैं।”

PM Vishavakarma
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रीनगर में आयोजित यूटी-स्तरीय समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘पीएम विश्वकर्मा योजना’ के शुभारंभ समारोह में भाग लिया।

नयी दिल्ली/श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रीनगर में आयोजित यूटी-स्तरीय समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘पीएम विश्वकर्मा योजना’ के शुभारंभ समारोह में भाग लिया।
उपराज्यपाल ने परिवर्तनकारी पहल के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस योजना से अपने हाथों और औजारों से काम करने वाले जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के हजारों कारीगरों और शिल्पकारों को सीधे लाभ होगा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.