script

सोपोर में आतंकियों से मुठभेड़ में एक जवान शहीद, दो आतंकी ढेर

locationजम्मूPublished: Oct 26, 2018 06:36:50 pm

पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया गया…

indian army

indian army

(श्रीनगर): जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ मे सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। उत्तरी कश्मीर के सोपोर के बेहरमपोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुक्रवार सुबह शुरू हुई। इस दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकी मार गिराए। वहीं इस मुठभेड़ में एक जवान लांसनायक बृजेश कुमार शहीद हो गया। 22 राष्ट्रीय राइफल्स, पुलिस और केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल की संयुक्त टीम ने कार्रवाइ को अंजाम दिया। दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में गुरुवार की देर शाम आतंकियों की ओर से सेना के कैंप पर किए गए हमले में एक जवान शहीद हो गया था। एक अन्य जवान घायल है। इसके बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। इस आतंकी हमले में शहीद जवान की शिनाख्त एनजी लियाना के रूप में हुई।

 


गुरूवार को अलग-अलग मुठभेड में 6 आतंकी ढेर

इधर गुरूवार को सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग इलाको में दो एनकाउंटर में कुल 6 आतंकियों को मार गिराया था। एक एनकाउंटर अनंतनाग जिले के अरवानी जिले में हुआ। बताया गया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस को इस इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने सर्च आॅपरेशन चलाया। आतंकियों ने सुरक्षाबलों की घेराबंदी को देखकर गोलिबारी शुरू कर दी। सूरक्षाबालों की ओर से जवाबी फायर किया गया। इस मुठभेड में चार आतंकियों के मारे जाने की ख़बर है। इधर बारामूला के किरी क्षेत्र में भी गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने सर्च अभियान चलाया। यहां आतंकियों ने सुरक्षाबलों को देखते ही गोलियां बरसानी शुरू कर दी। भारतीय सुरक्षाबलों के जवानों ने जवाब में गोलियां दागी और 2 आतंकियों को ढेर कर दिया।

ट्रेंडिंग वीडियो