scriptसेना में भर्ती होने का जुनून, वतन के काम आएं तो मिले सुकून | youth of JK rush to join Indian Army | Patrika News

सेना में भर्ती होने का जुनून, वतन के काम आएं तो मिले सुकून

locationजम्मूPublished: Oct 15, 2019 05:34:46 pm

Submitted by:

Nitin Bhal

Jammu Kashmir: जम्मू और कश्मीर ( Jammu Kashmir ) के श्रीनगर ( Srinagar ) में बड़ी संख्या में स्थानीय युवक सेना ( Indian Army ) में भर्ती होने के लिए पहुंचे हैं। कमांडिंग ऑफिसर…

सेना में भर्ती होने का जुनून, वतन के काम आएं तो मिले सुकून

सेना में भर्ती होने का जुनून, वतन के काम आएं तो मिले सुकून

श्रीनगर. जम्मू और कश्मीर ( Jammu Kashmir ) के श्रीनगर ( Srinagar ) में बड़ी संख्या में स्थानीय युवक सेना ( Indian Army ) में भर्ती होने के लिए पहुंचे हैं। कमांडिंग ऑफिसर आरआर शर्मा ने कहा कि करीब 6500 युवा स्क्रीनिंग और फिजिक्स के लिए आए। हमने लगभग 550 युवाओं को शॉर्टलिस्ट किया है। सभी परीक्षाओं के बाद, उन्हें 162 टेरिटोरियल आर्मी में शामिल किया जाएगा। जानकारी के अनुसार कश्मीर वादी में आतंकियों और अलगाववादियों द्वारा सेना व सुरक्षाबलों में भर्ती होने वालों को इस्लाम का दुश्मन करार देने, उनके सामाजिक बहिष्कार के लिए लोगों को फरमान सुनाने के बावजूद स्थानीय युवाओं में भारतीय सेना का हिस्सा बनने का जोश कम नहीं हो रहा है। घाटी में सैंकड़ों की तादाद में युवा फौजी बनने के लिए सैन्य भर्ती सेंटर पहुंचे। इन युवाओं को काबू करने के लिए सैनिकों को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। कमांडिंग ऑफिसर शर्मा ने बताया कि स्थानीय लोगों के आग्रह और स्थानीय युवाओं में फौज में भर्ती होने का जोश देखते बनता है। जम्मू-कश्मीर में प्रादेशिक सेना को टेरीटोरियल आर्मी अथवा टीए भी कहते हैं, कुछ दिन पहले ही उत्तरी कश्मीर में एलओसी के साथ सटे जिला कुपवाड़ा में टीए की भर्ती आयोजित की गई थी जिसमे दो हजार स्थानीय युवकों ने हिस्सा लिया था। मंगलवार को श्रीनगर में भर्ती रैली शुरू की गई है। जानकारी हो कि रक्षा मंत्रालय ने इसी माह वादी में एक भर्ती रैली का आयोजन किया था। इस रैली में करीब पांच हजार स्थानीय युवकों ने हिस्सा लिया था जबकि कुल रिक्तियां सिर्फ 2780 ही थी। श्रीनगर और उसके साथ सटे इलाकों से बड़ी संख्या में युवक टीए का जवान बनने के लिए रैली स्थल पर सुबह सवेरे ही पहुंच गए थे। भीड़ इतनी थी कि रैली स्थल में दाखिल होने के गेट पर इन युवकों के बीच मारा-मारी की नौबत भी आ गई थी। उन्हें काबू करने के लिए सेना के जवानों को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। स्थानीय युवकों ने कहा कि हम जिस रास्ते पर जाने के लिए तैयार हैं,वहां सिर्फ हक और इंसाफ की बात होगी। हमें अपने दुश्मन से लडऩे का मौका मिलेगा, हमें अपनी और अपने कश्मीर की हिफाजत के लिए जिहाद का मौका मिलेगा। फिजिकल टेस्ट में पास होने वालों को अगले चंद दिनों में एक लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा। इस परीक्षा में सफल रहने वालों की मेरिट लिस्ट बनेगी और उसके आधार पर इन युवकों को भर्ती होगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो