scriptSuch a jail where jail staff along inmates is also afraid | देश की ऐसी जेल जहां कैदियों के साथ जेलकर्मियों को भी सताता रहता है डर | Patrika News

देश की ऐसी जेल जहां कैदियों के साथ जेलकर्मियों को भी सताता रहता है डर

locationजमशेदपुरPublished: Oct 03, 2020 05:08:54 pm

Submitted by:

Yogendra Yogi

(Jharkhand News ) देश में एक ऐसी जेल है जहां कैदियों को दिन-रात (Fear in inmates and Jail staff ) सोते हुए सांपों को डर ( Fear of snakes in this jail ) सताता रहता है। यह डर सिर्फ कैदियों में ही बल्कि पहरा देने वाले जेलकर्मियों (Rare white snake ) में भी व्याप्त है। कारण है कि इस जेल का सांपों से (Found snkes in jail ) गहरा नाता है।

देश की ऐसी जेल जहां कैदियों के साथ जेलकर्मियों को भी सताता रहता है डर
देश की ऐसी जेल जहां कैदियों के साथ जेलकर्मियों को भी सताता रहता है डर

जमशेदपुर(झारखंड): (Jharkhand News ) देश में एक ऐसी जेल है जहां कैदियों को दिन-रात (Fear in inmates and Jail staff ) सोते हुए सांपों को डर ( Fear of snakes in this jail ) सताता रहता है। यह डर सिर्फ कैदियों में ही बल्कि पहरा देने वाले जेलकर्मियों (Rare white snake ) में भी व्याप्त है। कारण है कि इस जेल का सांपों से (Found snkes in jail ) गहरा नाता है। इस जेल में सांप अक्सर मंडराते रहते हैं। यह बात दीगर है कि अभी तक विषैले सांपों ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया है। सांपों और जेल को यह संबंध है जमशेदपुर की घाघीडीह सेंट्रल जेल में। इस जेल में अक्सर सांप आ जाते हैं। अभी तक ज्यादातर मामलों में सांपों को स्नेक द्वारा पकड़वा कर जंगल में वापस छोड़ दिया जाता है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.