दसवीं-बारहवीं का रिजल्ट 15 मई तक, इस बार मेरिट लिस्ट भी
सीजी बोर्ड दसवीं-बारहवीं के परिणाम १५ मई तक घोषित कर दिए जाएंगे। क्योंकि उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम पूर्ण हुए करीब १५ दिन हो चुके हैं। इसी हफ्ते रिजल्ट भी घोषित हो जाएगा। इस बार माशिमं द्वारा मेरिट लिस्ट भी जारी की जाएगी। पिछले दो साल से कोरोना के चलते मेरिट लिस्ट जारी नहीं हो पाई है।
जांजगीर चंपा
Published: May 09, 2022 08:20:46 pm
जांजगीर-चांपा. इस बार परीक्षा ऑफलाइन हुई है। छात्रों ने परीक्षा केंद्रों में जाकर पर्चे हल किए हैं। इसीलिए पुर्नगणना व पुर्नमूल्यांकन भी छात्र इस बार करा पाएंगे। इसके अलावा पूरक की पात्रता भी छात्रों को मिलने की बात कही जा रही है। दोनों की कक्षाओं में टॉप टेन छात्रों की सूची जारी करने की बात शिक्षा विभाग द्वारा कही जा रही है।
गौरतलब है कि वर्ष २०२० और २०२१ में कोरोना संक्रमण के चलते बोर्ड परीक्षाएं बुरी तरह प्रभावित हुई थी। पहले वर्ष तो ले-देकर किसी तरह ऑफलाइन परीक्षा हो चुकी तो दूसरे साल असाइनमेंट के आधार पर परीक्षा परिणाम जारी किए गए। छात्रों ने घरों में परीक्षा दी। यहां तक दसवीं और बारहवीं के परिणाम भी अलग-अलग जारी किए गए लेकिन इस बार दोनों के परिणाम एक साथ जारी करने की तैयारी है। संभवत: इसी हफ्ते १५ मई से पूर्व रिजल्ट जारी किए जा सकते हैं। इस साल इस साल पूरक के अलावा रिचेकिंग का भी अवसर छात्रों को मिलेगा। पिछले दो सालों ने कोरोना के चलते पूरक की पात्रता और पुर्नगणना और पुर्नमूल्यांकन का नियम हटा दिया गया था। शासकीय बहुउद्देशीय उमावि जांजगीर क्र. २ खोखराभाठा के प्राचार्य व माशिमं के सदस्य जीपी चौरसिया ने बताया कि दसवीं-बारहवीं के परीक्षा परिणाम इस बार एक साथ ही जारी किए जाएंगे। तैयारी पूर्ण हो चुकी है। इसी हफ्ते परिणाम भी जारी कर दिए जाएंगे।
५२ हजार से ज्यादा छात्र बैठे थे एग्जाम
सीजी दसवीं-बारहवीं परीक्षा में इस बार दोनों शैक्षणिक जिला मिलाकर करीब ५२ हजार से अधिक छात्रों ने परीक्षा दिलाई है। अब इन्हें ब्रेसबी का इंतजार है। इस बार मुख्यमंत्री ने मेधावी छात्रों को हेलीकाफ्टर की सैर कराने का भी वादा किया है। यानी हवाई यात्रा करने का मौका भी मिलेगा। उल्लेखनीय है कि जिले में दसवीं-बारहवीं की ८५ हजार उत्तर पुस्तिका जांच के लिए भेजी गई थी। मूल्यांकन का काम शासकीय बहुउद्देशीय उमावि जांजगीर क्र. २ खोखराभाठा में हुआ। जहां शिक्षकों ने दसवीं की ५० हजार व १२वीं की ३५ हजार उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया। मूल्यांकन का कार्य २८ मार्च से शुरु हुआ और १९ अप्रैल तक सारी कापियां जांच ली गई थी।

दसवीं-बारहवीं का रिजल्ट 15 मई तक, इस बार मेरिट लिस्ट भी
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
