जांजगीर चंपा

सोफे पर पति को खून से लथपथ देख पत्नी के उड़ गए होश, आखिर क्यों और किसने रेता इस बैंककर्मी का गर्दन

– पत्नी व एक संदेही को हिरासत में लेकर जांच कर ही पुलिस

जांजगीर चंपाSep 23, 2018 / 12:52 pm

Shiv Singh

सोफे पर पति को खून से लथपथ देख पत्नी के उड़ गए होश, आखिर क्यों और किसने रेता इस बैंककर्मी का गर्दन

जांजगीर-चांपा. बाराद्वार एसबीआई में पदस्थ केशियर की देर रात उसके निवास में रक्तरंजित लाश मिली है। अज्ञात हमलावरों ने उसकी गला रेतकर हत्या कर दी है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम संबंध का प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने कैशियर की पत्नी व एक संदेही युवक को थाने में बिठाकर पूछताछ कर रही है। पुलिस ने मृतक के कमरे को सीज कर दिया है। पुलिस फोरेंसिक एक्पर्ट बुलाकर जांच करने की बात कही है। फिलहाल हत्या के पुष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है।
बाराद्वार पुलिस के अनुसार बाराद्वार एसबीआई में पदस्थ केशियर रामकिशोर डोमर स्टेट बैंक में केशियर था। वह वार्ड नंबर छह में किराए के मकान में रहता था। उसकी शादी वार्ड नंबर नौ बाराद्वार की रहने वाली युवती से हुई थी। दोनों की एक लड़की भी है। शनिवार की शाम दोनों गणेश विसर्जन देखने की बात कर रहे थे तब रामकिशोर का कहना था कि वह थका हुआ है। इसलिए नहीं जा सकता। इस कारण रामकिशोर की पत्नी अपनी लड़की को लेकर अकेले गणेश विसर्जन देखने चली गई।
यह भी पढ़ें
Video- वीआईपी गेट के पास से बरामद किए गए काले झण्डे, जब नहीं एण्ट्री तो मोदी समर्थकों ने भी दिखाए तेवर

रात को तकरीबन 11.30 बजे महिला अपने घर वापस आई तब देखी कि उसका पति सोफे में लेटा पड़ा था। उसके गले में धारदार हथियार से गला रेता गया था और खून की धार बह रही थी। घटना को लेकर नगर में सनसनी फैल गई। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना स्थल पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस ने रविवार की सुबह घटना स्थल को सीज कर फोरेंसिक एक्सपर्ट बुलवा लिया है। मामले में धारा 302 को केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अवैध संबंध की आशंका
बाराद्वार पुलिस ने रामकिशोर डोंगरे की पत्नी व सरवानी निवासी कुलदीप साहू को अपने कब्जे में लिया है। पुलिस का कहना है कि रामकिशोर की पत्नी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने आई है इस कारण उसे थाने में बिठाया गया है। जबकि सरवानी निवासी कुलदीप साहू को किस लिए बिठाया है यह बताने पुलिस इनकार कर रही है।

वहीं बाराद्वार में चर्चा का बाजार गर्म है कि रामकिशोर की हत्या अवैध संबंध के परिणति हुई है। क्योंकि उसकी पत्नी का अवैध संबंध एक युवक के साथ था। कुछ दिन पहले कुलदीप साहू रामकिशोर की पत्नी को मार रहा था। रामकिशोर के साथ भी कुलदीप का विवाद हुआ था। मामला थाने तक पहुंच चुका था। बाद में दोनों के बीच समझौता हो चुका था। इस कारण पुलिस कुलदीप को पहले अपने कब्जे में लेकर उससे पूछताछ कर रही है।

Hindi News / Janjgir Champa / सोफे पर पति को खून से लथपथ देख पत्नी के उड़ गए होश, आखिर क्यों और किसने रेता इस बैंककर्मी का गर्दन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.