दरअसल पुटेकेला गांव के स्वर्गीय वेदुरम कंवर का बेटा दाउ राम कंवर 2011 में बीएसएफ में जॉइनिंग की थी। ट्रेनिंग लेने के बाद अलग-अलग जगह देश के लिए अपनी सेवाएं दी। अभी त्रिपुरा में
जवान की पोस्टिंग थी। 39 वर्षीय बीएसएफ जवान दाउ राम कंवर 5 नवंबर को त्रिपुरा के बॉर्डर में ड्यूटी समय हार्ट अटैक आने पर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में बीएसएफ जवान दाउ राम की मौत हो गई।
गांव वालों की आंखें नम
7 नवंबर को
रायपुर से बीएसएफ जवानों द्वारा जवान के पार्थिव शरीर को गांव लाया गया। पार्थिव शरीर आते ही गांव वालों की आंखें नम हो गई। नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास मंहत ने परिवार के प्रति सांत्वना देते हुए कहा कि पूरा क्षेत्र इस कठिन समय में उनके परिवार के साथ खड़ा है। दाउराम का योगदान और उनकी देशभक्ति हमेशा याद रखी जाएगी। यहां बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने श्रद्धांजलि अर्पित की नगरदा थाना प्रभारी रोशन लाल अपने स्टाफ के साथ मौजूद रहे। साथ ही बीएसएफ जवानों द्वारा सलामी दी गई।
बालोद के CRPF जवान की कोलकाता में मौत
ठीक इसी प्रकार
बालोद जिले के ग्राम नेवारीखुर्द के सीआरपीएफ जवान कमल लाल राणा (39) की मौत हार्टअटैक से गुरुवार की रात कोलकाता के एक होटल में हो गई। मौत से पहले अपनी पत्नी व अपने बच्चों से बात की। कहा था जल्द घर आ रहा हूं बेटा.. लेकिन घर उनका पार्थिव शरीर आया। जब गांव में जवान का शव पहुंचा तो पूरा गांव रो पड़ा। जवान कमल के शव को शुक्रवार की शाम को गृह ग्राम नेवारीखुर्द लाया गया, जहां पुलिस जवानों ने उसे राजकीय सम्मान दिया व गांव के मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया।