scriptसरकारी विभागों पर बिजली बिल का 25.12 करोड़ बकाया, ये हैं बड़े बकायादार… | 25.12 crore owed by the electricity bills on government departments | Patrika News

सरकारी विभागों पर बिजली बिल का 25.12 करोड़ बकाया, ये हैं बड़े बकायादार…

locationजांजगीर चंपाPublished: Jul 11, 2019 01:52:11 pm

Submitted by:

Vasudev Yadav

चंद रुपये बकाया होने पर आम उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटने तक की कार्रवाई करने वाला बिजली विभाग सरकारी विभागों पर मेहरबान है।

सरकारी विभागों पर बिजली बिल का 25.12 करोड़ बकाया, ये हैं बड़े बकायादार...

सरकारी विभागों पर बिजली बिल का 25.12 करोड़ बकाया, ये हैं बड़े बकायादार…

जांजगीर-चांपा. यानी डेढ़ साल हो गए विभागों को बिजली बिल के नाम पर फूटी-कौड़ी नहीं मिली। इसकी वजह यही बताई जाती है कि सरकारी विभाग का पैसा हर बार साल के अंत में यानी मार्च में आ ही जाता है। मगर इस बार ऐसा नहीं हुआ, क्योंकि पहले विधानसभा और फिर लोकसभा चुनाव, इसके बाद प्रदेश में सरकार बदल गई। नतीजा बिजली विभाग पर बकाया बढ़ गया। करीब 31 सरकारी विभागों पर इस समय बिजली बिल का 25 करोड़ 12 लाख 49 हजार रुपए बकाया चढ़ गया है। लेकिन अब भी सरकारी विभागों के खिलाफ कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं जुटा पर रहा है। कार्रवाई के नाम पर नोटिस भेजने का काम ही विभागीय अफसर कर पा रहे हैं।
यह भी पढ़ें
Road Accident : अस्थि विसर्जन कर लौट रहा था परिवार, हो गया दर्दनाक हादसा, तीन लोग घायल, एक की मौत

प्यार करने के बहाने की शादी और जब मन भर गया तो…
ये हैं बड़े बकायेदार
ग्राम पंचायत – 17 करोड़ 63 लाख 23 हजार
नगरीय निकाय – 2 करोड़ 21 लाख 36 हजार
शिक्षा विभाग – 2 करोड़ 82 लाख 32 हजार
स्वास्थ्य विभाग – 44 लाख 53 हजार
जल संसाधन – 16 लाख 11 हजार
पुलिस विभाग – 5 लाख 45 हजार
राजस्व विभाग- 26 लाख 51 हजार
महिला एवं बाल विकास- 96 लाख 80 हजार
वन विभाग- 2 लाख 66 हजार
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी 8 लाख 73 हजार
लोक निर्माण विभाग- 6 लाख 44 हजार
पंचायत एवं ग्रामीण विकास- 7 लाख 98 हजार
कृषि विभाग- 3 लाख 22 हजार
उच्च शिक्षा विभाग- 5 लाख 36 हजार

-हर साल मार्च अंत तक शासकीय विभागों का बकाया बिजली बिल आ जाता है। इस बार अब तक बकाया राशि नहीं आई है। सभी को नोटिस जारी किया गया है। और विलंब होने पर कार्रवाई होगी- एके अम्बस्थ, एसई जांजगीर-चांपा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो